जोधपुर. सुरपुरा बांध के पास रिक्रिएशन पार्क में हाटबाजार, स्टेप गार्डन व चौपाटी, बोटिंग, जिम भी होगा। जेडीए ने 2 करोड़, 65 लाख की लागत से बनने वाले पार्क की डीपीआर तैयार कर दी है। 85 हजार वर्ग मीटर के पार्क में 10 हजार वर्गमीटर में 1200 पेड़ पौधों के साथ लॅान बनाया जाएगा। इस्टेप गार्डन विकसित करने के लिए 133 लाख रुपए से सिविल कार्य करवाया जाएगा।
जेडीए ने 2 करोड़ 65 लाख लागत की परियोजना की डीपीआर तैयार करने के बाद टेंडर प्रक्रिया का काम शुरू कर दिया है। जेडीए उपायुक्त श्रवणसिंह राजावत ने बताया कि पार्क में रेस्टोरेंट कम आर्ट गैलेरी, स्थानीय हस्तशिल्पियों को बढावा देने के लिए हाट बाजार प्लाजा, जोधपुरी खानपान का लुत्फ उठाने के लिए चौपाटी में ओपन सीटिंग व्यवस्था के साथ बांध देखने के लिए पाथवे, बांध बोटिंग जैटी, मनोहर दृश्य को देखने के लिए न्यूइंग डैम्स भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सोलर लाइट, जिम व बच्चों के खेलने के उपकरण लगाए जाएंगे।
थीमेटिक गार्डन
अधिशाषी अभियंता घनश्याम पंवार ने बताया कि रिक्रिएशन पार्क में हर्बल फ्लौरा, फौना, फ्रुट, अटोमा की कलाकृकतियों के साथ भूल भूलैया व बच्चों के खेलने के लिए प्लेंइंग क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। इकोसिस्टम के तौर पर वॅाटर बॉगी भी बनाई जाएंगी।
Source: Jodhpur