रामसर पत्रिका. उपखंड मुख्यालय पर बना खेल स्टेडियम में इन दिनों दुर्दशा का शिकार बना हुआ है ।ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते इस स्टेडियम में साफ सफाई नहीं करवाई जा रही है। इसके परिसर में जगह-जगह कंटीली झाड़ियां उग आई है । धावन पथ पर जगह-जगह पत्थर ही पत्थर बिखरे हुए पड़े।
लाखों की लागत में बना यह स्टेडियम दुर्दशा के आंसू बहा रहा है। यहां की दर्शक दीर्घा पर जगह-जगह कटीली झाड़ियां उग आई है ।यह बैठने लायक भी नहीं है । इसके मैदान में भी झाड़ियां ही नजर आ रही है। इसलिए ग्रामीण व खिलाड़ी सुबह मॉर्निंग वॉक भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे हालत में खेल प्रतियोगिता भी नहीं हो पा रही है।
कैसे तैयार हो प्रतिभाएं
यह खेल स्टेडियम इन दिनों जर्जर हालत में पड़ा है। इसके पीछे बने कमरों का भी हाल बेहाल है। पानी के टांके में अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर डाल दिए है। दर्शकों के बैठने वाली जगह पर टूटी हुई शराब की बोतले बिखरी हुई पड़ी है। इसके धावन पथ पर भी कांच बिखरे हुए पड़े हैं। धावन पथ और क्रिकेट पिच पर झाड़ियां खड़ी हो गई है।
यह भी पढ़ें: Good News : अब जयपुर में 24 घंटे पानी की सप्लाई,सोलर से चलेंगे पंप
खिलाड़ियों को नहीं मिल रही सुविधाएं
क्षेत्र में कई ऐसे खिलाड़ी है जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं । उन्हें अपने खेल प्रतिभा को तराशने के लिए उपयुक्त जगह और सुविधा नहीं मिल रही है। खिलाड़ी खेल के दौरान मैदान को साफ सफाई , पानी की सुविधा आदि स्वयं के स्तर पर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। बैठ कर मैच देखने, खेल सामग्री रखने , पीने के पानी, छाया जैसी समस्या हो रही है।
क्या कहते हैं खिलाड़ी
खेल प्रतिभा खेल की सुविधाओं के अभाव में पिछड़ रही है ।ग्रामीण इलाके में अगर खेल सुविधाओं को विकसित किया जाए तो खेल प्रतिभाओं को अवसर मिल पाएंगे।
सोहनलाल, हैंडबॉल ,राज्यस्तरीय खिलाड़ी
ग्रामीण खिलाड़ियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। सरकार को ध्यान देना चाहिए।
जाह्नवी, बॉक्सिंग राज्य स्तरीय खिलाड़ी
ग्रामीण क्षेत्र में खो- खो , क्रिकेट, बास्केटबॉल ,बेसबॉल सहित अन्य खेलों के लिए कोई सुविधा नहीं है।
नरेन्द्र सिंह, खो खो खिलाड़ी
ग्रामीण खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेडियम विकसित करने के दावे कर रही है। इस पर लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। लेकिन धरातल पर बने स्टेडियम पर किसी प्रकार की स्तरीय सुविधाएं नहीं मिल रही है ।ऐसे में ग्रामीण प्रतिभा पिछड़ रही है।
अजीत सिंह राठौड़, बास्केट बॉल राज्य स्तरीय खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: कच्चे तेल में तेजी जारी, पेट्रोल-डीजल के बढ़ सकते है दाम
बजट के अभाव में स्टेडियम की साफ सफाई एवं रखरखाव नहीं कर पा रहे हैं । यह विद्यालय से भी दूर बना हुआ है । बालकों के लिए विद्यालय परिसर में मैदान पर्याप्त हैं ।ऐसे में उसकी रख रखाव और साफ सफाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत को साफ सफाई करवाने के लिए सूचित करेंगे। पुलिस को सुचना कर शराबियों को पाबंद करवाएंगे।
नरेन्द्र सिंह, प्रिंसिपल, मालू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसर
Source: Barmer News