सिणधरी. बाड़मेेर जिले के किसानों राज्य सरकार की ओर से ब्याज मुक्त दिए जाने वाले अल्पकालीन ऋण वितरण करने की कवायद अब तेज होने लगी हैं। बाड़मेर जिले में दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक द्वारा सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले अल्पकालीन ऋण वितरण को लेकर बैंक प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो कुछ ही दिनों में कागजी कार्रवाई पूर्ण होने के बाद सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को वितरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: तीन साल से पन्द्रह हजार पदोन्नति कर रही सरकार के आदेश का इंतजार
खरीफ सीजन में किसानों को सहकारी समिति की ओर से ब्याज मुक्त ऋण वितरण किया जाता है। इस बार जिले में किसानों को 1082 करोड़ रुपए का लोन बांटा जाएगा। सहकारी बैंक ने ब्याज मुक्त लोन बांटने के लिए तैयारियां करनी शुरू कर दी है। मुक्त लोन वितरण से जिले के करीब दो लाख से ज्यादा सदस्य किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। लोन वितरण के साथ-साथ सहकारिता का दायरा बढ़ाने के लिए दस हजार नए सदस्य किसानो भी बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कल्याणपुर, समदड़ी, पटोदी व सिवाना श्रेष्ठ ब्लॉक
ऐसे मिलेगा ऋण
सहकारी बैंक की जानकारी के अनुसार अल्पकालीन ऋण में खरीफ सीजन के लिए इसी सप्ताह में ब्याजमुक्त लोन वितरण शुरू कर दिया जाएगा। ब्याज मुक्त लोन की अधिकतम सीमा फिलहाल एक लाख रुपए है। न्यूनतम 25 हजार रुपए रहेगी नया लोन डिफाल्टर किसानों को नहीं बांटा जाएगा। गाइडलाइन आते ही लोन वितरण के लिए सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को निर्देश जारी किए जाएंगे। बैंक की ओर से पिछले सीजन के दौरान जिले में 975 करोड़ रुपए का लोन बांटा गया था।
अल्पकालीन ऋण वितरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्दी एक-दो दिन में ऋण वितरण करना शुरू किया जाएगा। जिले में 1082 करोड़ रुपए का ऋण वितरण करने का लक्ष्य है। 10 हजार नए सदस्य बनेंगे।- हरिराम पूनिया अधिशासी अधिकारी दी बाड़मेर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक बाड़मेर
Source: Barmer News