Posted on

पाली . आठवीं, नवमीं और दसवीं के बच्चों को वित्तीय रूप से जागरूक बनाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करा रहा है। इसमें बच्चों से डिजिटल ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन फ्रॉड इत्यादि से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। जी-20 के तहत आरबीआई ऐसी परीक्षाओं का आयोजन देशभर में कराने जा रहा है। जिले में में तीन केन्द्रों पर 8 मई को यह परीक्षा होगी। लीड बैंक अधिकारी सुधाकर दुबे ने बताया कि बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण साबित होगी।

हर ब्लॉक से 10 बच्चे देंगे परीक्षा

प्रत्येक ब्लॉक से पांच स्कूलों में से दो-दो बच्चों का चयन परीक्षा के लिए किया गया है। जिले में कुल 10 ब्लॉक है। परीक्षा में 100 बच्चे भाग लेंगे। दो बच्चों की एक टीम बनेगी। दाेनों बच्चे आमने-सामने बैठकर सवालों के जवाब देंगे। बहुआयामी तरह के 20 सवाल होंगे।

ये मिलेगा पुरस्कार

-ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय को क्रमश: 5000, 4000, 3000

-जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय को क्रमश: 10000, 7500, 5000

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *