महिला सशक्तिकरण के लिए निरन्तर कार्य करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रूमा देवी पर बनी फिल्म रूमा देवी-द क्रूसेडर का प्रीमियर शो राजीविका के सहयोग से जेएलएन मार्ग पर स्थित इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभागार में अायोजित हुआ। इस अवसर पर रूमा देवी और राजीविका की प्रोजक्ट मैनेजर नीरू नरूका की ओर से फिल्म की यूनिट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शो देखने के लिए कई जिलों की महिलाएं जयपुर पहुंची थी।फिल्म्स डिवीजन ऑफ़ इन्डिया निर्मित फिल्म सीनियर फिल्म मेकर वीपी धर के सम्पादन और निर्देशन में बनी है। जिसका निर्माण कार्य डीवीपी फिल्मस् ने किया है। जिसमें रूमा देवी के बचपन के संघर्ष से लेकर राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय उपलब्धियों को दर्शाया गया है।
अहसास होता गया कि वास्तव में इन पर फिल्म तो बननी चाहिए
प्रीमियर के अवसर पर फिल्म के संपादक व निर्देशक वीपी धर ने कहा कि इस फिल्म के निर्माण के लिए हमने रूमा देवी की जीवन यात्रा के बारे में जानना शुरू किया तो हमे अहसास होता गया कि वास्तव में इन पर फिल्म तो बननी चाहिए। जिससे लोग एक ग्रामीण भारतीय नारी के संघर्ष को जान पाएं तथा उससे और महिलाएं प्रेरित हो पाएं।राजीविका की प्रोजेक्ट मैनेजर नीरू नरुका ने कहा की रूमा देवी राजीविका के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर राजीविका की बहनों को आगे बढ़ाने का प्रशंसनीय कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर रूमा देवी ने फिल्म प्रभाग, राजीविका व डीवीपी फिल्म्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। फिल्म के सहायक निर्देशक चंद्रदीप हाडा ने बताया की रूमा देवी पर डॉक्युमेंट्री बनी है। इस फिल्म के निर्माण में रूमा देवी व उनकी टीम ने पश्चिमी राजस्थान की तेज गर्मी में भी हमारा पूरा सहयोग किया है। प्रीमियर शो में राजेश मीणा, राजेन्द्र कुमार, रागिनी, लेखराज महेश्वरी, पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ( ईपीसीएच) तथा राजीविका से जुडी जयपुर, अजमेर, टोंक, दौसा की 250 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही।
Source: Barmer News