Posted on

Good News Sabarmati-Jodhpur Express : ग्रीष्मावकाश के मौके पर उत्तर पश्चिम रेलवे बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। साबरमती से जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 3 जून से फिर चलेगी। साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बहाल कर दिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मदार-पालनपुर सेक्शन में स्वरुपगंज-भीमाना स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 771 किमी 578/01-02 पर आरसीसी बॉक्स लॉन्चिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया गया था जिसके अपरिहार्य करणों से रद्द होने की वजह से ट्रेन संख्या 14822/14821 साबरमती-जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को पुन: बहाल कर दिया गया है।

जो इस प्रकार है…

तीन जून को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग एवं समयानुसार चलेगी। इसी तरह दो जून को जोधपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग एवं समयानुसार चलेगी। यात्री कृपया ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर देखा जा सकता है ।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *