गुड़ामालानी अंचल के निंबड़ी फांटे के पास तेज गति से आ रही एक कार ने बाइक को चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार उछल कर सिर के बल गिरा और गंभीर चोट लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी के लोहारवा निवासी पाबूराम (30) पुत्र उदाराम गाड़ियों के मिस्त्री का काम करता था। वह गुड़ामालानी से अपने गांव की ओर लौट रहा था कि इस दौरान नीबड़ी फांटे के पास सामने से तेज गति व लापरवाही से आ रही एक कार के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार पाबूराम (30) पुत्र उदाराम उछल कर सड़क पर सिर के बल गिर पड़ा। इससे युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में लोग उसे गुड़ामालानी राजकीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार और बाइक जब्त की।गुड़ामालानी थानाधिकारी विक्रम चारण के मुताबिक परिजनों की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
Source: Barmer News