अविनाश केवलिया/जोधपुर. अब तक हुए तीन स्वच्छता सर्वेक्षण में हमारा शहर सबसे ज्यादा डिजिटलाइजेशन में पिछड़ा है। पिछले कुछ सालों में डिजिटल एप का लक्ष्य ही पूरा नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इस बार इस प्रक्रिया में हम काफी आगे दिख रहे हैं। जोधपुर को दिया गया लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जोधपुर ने स्वच्छता एप का जो लक्ष्य था वह पूरा कर लिया है। 30 हजार के विपरित इस बार अब तक 31 हजार से अधिक एप डाउनलोड हो चुके हैं।
100 नम्बर से ज्यादा अभी फीडबैक
एप के जरिये जो शिकायतें प्राप्त हो रही है उनके समाधान व फीडबैक में भी जोधपुर का स्थान प्रदेश में पहले स्थान पर चल रहा है। जयपुर व उदयपुर जैसे शहरों की तुलना में अब आगे हैं और 100 नम्बर से ज्यादा अर्जित कर रहे हैं। अब इसे आगे नियमित जारी रखने की जरूरत है।
160 से ज्यादा नम्बर आ सकते हैं
एप डाउनलोड और उपयोग करने के मामले में अब तक जोधपुर 160 अंक से अधिक सिक्योर कर चुका है। पिछले बार इस सेगमेंट हमें 20 नम्बर भी नहीं मिले थे।
Source: Jodhpur