बाड़मेर. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में देररात अज्ञात आरोपियों ने छात्रसंघ कार्यालय में तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर रविवार सुबह कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने प्राचार्य की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
शहर कोतवाल रामप्रतापसिंह चारण ने बताया कि प्राचार्य प्रो.मनोहरलाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि पीजी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के मुख्य दरवाजे तोड़कर टेबल का कांच तोड़कर अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि कार्यालय के सामने लगी नाम पट्टिका पर एक सप्ताह पूर्व किसी ने पुताई कर दी थी, जिसकी शिकायत छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य के समक्ष दर्ज करवाई थी।
कांच तोड़ कर कुर्सी फेंकी
आरोपियों ने कार्यालय के मुख्य गेट तोडऩे के बाद छात्रसंघ की कुर्सी को फेंक दिया। साथ ही टेबल पर रखा कांच तोड़ दिया। वारदात के बाद पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने आक्रोश व्यक्त किया।
– आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
शिक्षा के मंदिर में अपराधिक घटना को अंजाम दिया है। इस तरह की घटना से विद्यार्थियों में भय का माहौल पैदा होता है। कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से उम्मीद है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
– दीपेन्द्र जाखड़, छात्रसंघ अध्यक्ष, पीजी कॉलेज
Source: Barmer News