Posted on

बाड़मेर. स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन में रविवार को जिला स्तरीय महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यकम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने बालिका शिक्षा पर जोर देते कहा कि संगठित रहने से ही समाज का विकास संभव है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला जिलाध्यक्ष शर्मिला चौहान ने समाज में महिलाओं को सक्रिय भागीदारी के साथ आगे बढऩे का आह्वान किया मुख्य वक्ता रिंकू कंवर राठौड़ ने कहा कि समाज में बालिका शिक्षा जरूरी है। बालिकाओ के लिए जिला मुख्यालय पर छात्रावास का निर्माण होना चाहिए। मुख्य अतिथि महिला प्रदेशाध्यक्ष नीलू भाटी ने कहा कि महिलाओं को समाज के कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभानी होगी।

युवा प्रदेशाध्यक्ष पहाड़ सिंह कुंडल ने कहा कि युवाओं को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए। जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल ने कहा कि पहली बार बाड़मेर जिले में महिला सम्मेलन आयोजित हुआ है। महिलाओं को अब समाज की हर गतिविधि में भाग लेना चाहिए। जिला संरक्षक गोरधनसिंह राठौड़ ने समाज को मजबूत बनाने की बात कही। मुख्य अतिथि रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि प्रत्येक पंचायत समिति व तहसील मुख्यालय पर समाज के छात्रावास होने चाहिए।

मगसिंह दहिया जसोल ने कहा कि समाज में मृत्यु भोज पूर्ण रूप से बंद होना चाहिए। इस मौके पर मेजर दलपत शक्ति संगठन की ओर से 51 किलो की माला से अतिथियों का स्वागत किया गया। महिला जिला महामंत्री अनीता चौहान ने आभार जताया।

संचालन युवा जिलाध्यक्ष पृथ्वीसिंह पंवार, नीलम राठौड़ व संतोष सिंह जसोल ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश महिला महामंत्री पूजा शेखावत, जोधपुर जिलाध्यक्ष रामसिंह चाडी, जैसलमेर नगर परिषद उप सभापति खीमसिंह राठौड़, बाड़मेर नगर परिषद पूर्व उप सभापति चैनसिंह भाटी, सरोज कंवर जालोर, जिला महामंत्री फरससिंह पंवार, नगर अध्यक्ष देवीसिंह राठौड़, प्रदेश संगठन मंत्री भाखरसिंह सोनड़ी, संगठन मंत्री तगसिंह सिणेर, महिला जिलाध्यक्ष जोधपुर नीलू परिहार ने बतौर अतिथि शिरकत की।

नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में हैफ ा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष रेवतसिंह राठौड़, उगम कंवर, प्रेम कंवर, मधु कंवर, तुलसी बाई, शकुंतला राठौड़, स्वरूपसिंह पवांर, ओमसिंह राठौड़, भवानीसिंह, हमीरसिंह परिहार, पदमसिंह पंवार, उगमसिंह, धनसिंह खीची, मनोहरसिंह, गोविन्दसिंह सोढा, खीमराजसिंह, सोहनसिह दांता, दिलीपसिंह गोगादे, भोमसिंह कुंपावत, नारायण सिंह गोगादे, भूरसिंह तंवर, शैतानसिंह आदि मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *