बाड़मेर. खनिज पेटे रॉयल्टी वसूल कर 70 लाख रुपए राशि जमा न कराने पर खान विभाग ने बाड़मेर तहसील क्षेत्र का मेसेनरी स्टोन पर रॉयल्टी वसूली का ठेका निरस्त कर दिया है। साथ ही प्रतिभूति राशि जब्त कर ली है। विभाग ने ठेका कब्जे में लेकर खनिज रॉयल्टी ऑनलाइन ई-रवन्ना के जरिए वसूली के निर्देश दिए हैं।
खनि अभियंता गोरधनराम ने बताया कि खनिज मेसेनरी स्टोन की अधिक अधिशुल्क वसूली का ठेका ग्राफटेक एक्जिम प्रा.लि. उदयपुर के नाम 31 मार्च 2020 तक अवधि के लिए 4 करोड़ 30 लाख 57 हजार रुपए सालाना राशि पर स्वीकृत था।
ठेकेदार की ओर से मासिक किश्त जमा नहीं करने व अन्य अनियमितताओं के कारण रॉयल्टी ठेका सोमवार को निरस्त कर दिया गया। ठेकेदार के विरुद्ध 71 लाख 36 हजार रुपए बकाया हो गई थी।
बकाया वसूली अब जमा परर्फाेमेंस गारंटी से वसूल किया जाएगा। विभाग ने ठेकेदार की ओर से जमा करवाई गई प्रतिभूति राशि राजकोष में जब्त कर ली गई है।
अब ई-रवन्ना से होगी रॉयल्टी की वसूली
खान एवं भू विज्ञान विभाग, उदयपुर को पुन:ठेका प्रस्तावित किया गया है। विभाग के अनुसार ठेका निरस्त करने पर विभाग को कोई नुकसान नहीं होगा।
बाड़मेर तहसील क्षेत्र में अब ऑनलाईन ई-रवन्ना की प्रक्रिया के तहत मेसेनरी स्टोन खनन पट्टों की रॉयल्टी वसूली को विभागीय माध्यम से शुरू कर दिया है। खनन पट्टेधारी ऑनलाइन रॉयल्टी जमा करवा सकेंगे।
Source: Barmer News