बाड़मेर. बाड़मेर के ग्रामीण थाने के बोथिया के पास गुरुवार दोपहर को अनियंत्रित कार पलटने से दम्पती की मौत हो गई। वहीं परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।
ग्रामीण थाने के एएसआई आदरनाथ ने बताया कि जैसलमेर एयरफोर्स में जूनियर वारंट ऑफिसर लाडपुरा कोटा निवासी वीरेन्द्र प्रताप जैन परिवार सहित जैसलमेर से जामनगर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बोथिया के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वीरेन्द्र प्रताप (51) पुत्र तेजसिंह जैन की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल उनकी पत्नी आशा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं वीरेंद्र के पुत्र मृगेन्द्र व पुत्री चारू सहित अमन जैन निवासी लाडपुरा कोटा व आशीष पुत्र राजेन्द्र कुमार जैन निवासी करौली घायल हो गए।
एयरफोर्स कार्मिक पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना पर एयरफोर्स उत्तरलाई के कार्मिक मौके पर पहुंचे। शाम को जैसलमेर एयरफोर्स के कार्मिक भी पहुंच गए। उन्होने घटना की जानकारी जुटाई। अस्पताल परिसर में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कोटडिय़ा, प्रवीण सेठिया, मनोज जैन, जितेन्द्र जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग पहुंचे।
Source: Barmer News