Posted on

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को निरंतर महंगाई से राहत मिल रही है। महंगाई राहत कैंपों से 1.82 करोड़ परिवारों को 7 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री गहलोत सोमवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक के राज्य स्तरीय आयोजन व इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- Monsoon Update: मारवाड़ में मानसून की विदाई शुरू, जैसलमेर जिले से पूरा हटा

उन्होंने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 1.33 करोड़ को चरणबद्ध रूप से डाटा युक्त स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। गहलोत ने प्रदेश के सभी जिलों के 18 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 75 करोड रुपए के सब्सिडी राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार शाम को मगरा पूंजला स्थित आयुर्वेदिक नर्सिंग कॉलेज में स्थापित की गई लीला देवी टांक की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण भी किया।

यह भी पढ़ें- बेमतलब की मुकदमेबाजी से सीजे मसीह परेशान, सीएम के सामने जाहिर की अपनी पीड़ा

अतिरिक्त राशन किट
उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए राज्य सरकार ने आमजन को एक अतिरिक्त अन्नपूर्णा राशन किट उपलब्ध करवाने का निर्णय किया है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान के विकास का रोडमेप तैयार करने के लिए जन सहभागिता से मिशन 2030 डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इसके तहत 2 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं।

लाभार्थियों से किया संवाद
– डूंगरगढ़ से सरिता ने कहा कि उसका बिजली का बिल जीरो आ रहा है।
– करौली की गुड्डी ने कहा कि वे राज्य सरकार की योजनाओं से खुश है।
– जैसलमेर की सायरा बानो ने कहा कि वह विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुई है।
– केकड़ी की निर्मला छीपा ने कल्याणकारी योजना के लिए सीएम का आभार जगाया।
– जोधपुर की सुल्ताना और तरुणा मेहता ने भी मुख्यमंत्री की योजना से लाभान्वित होने की बात बताई।

मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर
65000 वर्गमीटर में निर्मित इस अनूठे ऑडिटोरियम की बैठक क्षमता 1350 व्यक्तियों (1036 व्यक्ति भूतल एवं 314 बॉलकानी) की होगी। कलाकारों के लिए दो डोरमेट्री एवं 25-25 क्षमता के दो ग्रीन रूम्स बनाए गए हैैं। दो बेन्केट लॉन व एग्जिबिशन सेंटर (प्रत्येक का क्षेत्रफल 5820 वर्गमीटर) का निर्माण भी किया गया है।

255 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण
– 12.30 करोड़ रुपए की लागत के राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान जोधपुर खेल स्कूल (आवासीय) 250 बेडेड हॉस्टल।
– 7.03 करोड़ रुपए के महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज गौण मंडी प्रांगण आंगणवा में आंतरिक ग्रेवल सडक़ व तीन खुले नीलामी चबूतरे।
– 16 करोड़ रुपए की राशि के कृषि महाविद्यालय जोधपुर का नवीन परिसर।
– 5.50 करोड़ रुपए राशि के कृषि विश्वविद्यालय में बीज भवन।
– 1.9 करोड़ रुपए की राशि के किसान छात्रावास भवन।
– 15 लाख रुपए की राशि के विश्वविद्यालय का नवनिर्मित मुख्य द्वार व स्वागत कक्ष।
– 12 करोड़ रुपए लागत के कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन।
– 5 करोड़ रुपए राशि के सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में नवीन पीजी महिला छात्रावास।
– 4 करोड़ रुपए राशि के सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में यूजी महिला छात्रावास विस्तार।

581.98 करोड़ रूपए के कार्यों का शिलान्यास
– महात्मा गांधी दिव्यांग विवि का शिलान्यास।
– 499.86 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा मारवाड़ आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय।
– 1.43 करोड़ रुपए की लागत से नया तालाब पार्क के बाहर सीसी सडक़।
– 2.42 करोड़ रुपए की लागत के पावटा से मंडोर रोड पर बैंच/सिटिंग कार्य।
– 1.60 करोड़ रुपए की लागत के पावटा से मंडोर रोड तक बस क्यू शेल्टर।
– 1.23 करोड़ रुपए की लागत के पावटा से मंडोर रोड पर डिवाइडर निर्माण।
– 74.85 लाख रुपए से पावटा से मंडोर तक सड़क पर रोड फर्नीचर का कार्य।
– 3 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक सेवा केन्द्र निर्माण कार्य बासनी नदी मालियान खसरा और बासनी तम्बोलिया।
– 27.51 करोड़ रुपए की लागत से आरटीओ ऑफिस सारण नगर ओवरब्रिज से 80 फीट रोड भदवासिया सडक़ तक डबल लेन।
– 2.80 करोड़ रुपए की लागत सेे राजीव गांधी कॉलोनी एवं रामसागर में सीसी सड़क का निर्माण कार्य।
– 2 करोड़ रुपए की लागत सेे चैनपुरा बावडी, पहाडिय़ा बेरा सीसी एवं डामरीकरण।
– 19.05 करोड़ रुपए लागत सेे सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण।
– 5.28 करोड़ रुपए की राशि के सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण/सुदृढ़ीकरण।
– 5.59 करोड़ रुपए की राशि के जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का निर्माण/सदृढ़ीकरण।
– 1.81 करोड़ से मुख्य मण्डी व जीरा मण्डी में कार्य।
– 5.48 करोड़ से भदवासिया मंडी प्रांगण में कार्य।
– 50 लाख रुपए की लागत से नवीन सब्जी मंडी भदवासिया में सावित्री बाई फूले की आदमकद मूर्ति व कलात्मक छतरी।
– 1.65 करोड़ से कृषि विवि में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन पेरल मिलेट्स के कार्य।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *