Posted on

मण्डोर थानान्तर्गत अम्बाला बेरा क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ तंग व प्रताडि़त करने और हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार अम्बाला बेरा निवासी हेमलता पत्नी हिमांशु सांखला की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। सुखाला बेरा निवासी माणक सिंह पुत्र बद्रीलाल गहलोत ने पुत्री की मौत पर संदेह जताया। पुत्री की सास रेखा, ससुर नरपत, पति हिमांशु, जेठ राकेश व जेठानी मनीषा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। सहायक पुलिस आयुक्त को जांच सौंपी गई है।
आरोप है कि पुत्री हेमलता की शादी 22 जनवरी 2017 को नरपत सांखला से करवाई गई थी। इसके कुछ समय बाद ही ससुराल वाले पुत्री को तंग और परेशान करने लग गए थे। इससे आहत होकर पुत्री पीहर आ गई थी। तब परिजन ने ससुराल वालों से बातचीत की। दुबारा प्रताडि़त न करने का भरोसा दिलाने पर परिजन ने पुत्री को ससुराल भेजा था, लेकिन आरोपियों की हरकतें बंद नहीं हुई थी। इसी के चलते गत 14 अक्टूबर को वह फिर से पीहर आ गई थी। इस बार भी घरवालों ने समझाइश कर उसे ससुराल भेजा था।
इस बीच, 15 अक्टूबर को जेठ ने फोन कर पुत्री हेमलता के आत्महत्या करने की सूचना दी। पिता व अन्य परिजन एमजीएच पहुंचे तो पुत्री को मृत पाया। आरोप है कि पीहर पक्ष ने अभी तक मौका भी नहीं दिखाया है। उन्हें भी मौत के बारे में समय पर सूचना नहीं दी गई थी। इससे अंदेशा है कि पांचों आरोपियों ने पुत्री की हत्या कर शव फंदे पर लटकाया है। मृतका के एक पुत्र व एक पुत्री है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *