जोधपुर।
भगत की कोठी थानान्तर्गत जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर में शराब लाने से इनकार करने पर कुछ युवकों ने बाइक सवार अधिवक्ता से मारपीट व धारदार हथियार से हमला किया। जिससे हाथ में घाव हो गया। जेब से 18 सौ रुपए व बाइक की चाबी छीनने का आरोप भी लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार मूलत: बायतु थानान्तर्गत माधासर हाल भगत की कोठी निवासी हनुमानराम पुत्र मूलाराम जाट अधिवक्ता है। वो रात को पाली रोड एक पेट्रोप पम्प से बाइक में पेट्रोप भरवाने के बाद जेएनवीयू न्यू कैम्पस होकर भगत की कोठी लौट रहा था। न्यू कैम्पस में कुनाल उर्फ कुंभाराम चौधरी, सुनील पटेल, सुखदेव गोदारा और दो-तीन अन्य ने अधिवक्ता को रुकवाया। युवकों ने शराब लाने के लिए डराया धमकाया, लेकिन अधिवक्ता ने मना कर दिया। तब युवकों ने जेब से 18 सौ रुपए व गाड़ी से चाबी छीन ली। धारदार हथियार से हमला करने लगे तो अधिवक्ता ने हाथ से रोकने की कोशिश की। जिससे हाथ में घाव हो गया और खून बहने लगा। युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। तब अधिवक्ता भागकर थाने पहुंचा और खुन को बचाया। फिर वो मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचा और प्राथमिक उपचार का हाथ में टांके लगवाए। अधिवक्ता ने तीन नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
Source: Jodhpur