प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4.55 बजे बोलना शुरू किया औैर 5.42 पर भाषण समाप्त किया। मोदी का 47 मिनट का भाषण अपणायत, लोक देवताओं और माटी और मिट्टी को जोड़ता रहा लेकिन केन्द्रबिन्दु भाईदूज और भाई-बहिन का रिश्ता रहा। वे बार-बार महिलाओं से जुड़े और उन्हें जोड़ते हुए बातें कही।
किस पर कितना फोकस
भाईदूज-भाई-बहिन रिश्ता
07 मिनट
केन्द्र की योजनाएं
06 मिनट
कांग्रेस को घेरा
04 मिनट
भ्रष्टाचार
04 मिनट
मुद्दे
06 मिनट-पेपरली, लालडायरी, विकास
नारे-जयकारे
04 मिनट
मतदान प्रोत्साहन
03 मिनट
इन मुद्दों पर फोकस…
– राजस्थान की रिफाइनरी: प्राथमिकता से काम होगा
– राजस्थान में हर घर नल : 50 प्रतिशत पूरा, 50 करेंगे
-बेरोजगारी -हस्तशिल्प के लिए विश्वकर्मा योजना, पेट्रोकेमिकल हब
– किसान को उसकी उपज का लाभकारी मूल्य- मूंग का समर्थन मूल्य 3500 किया, आगे भी करेंगे
– अपराधों और महिला अत्याचारों पर अंकुश- भाजपा आई तो सुरक्षा की गारंटी
ये मुद्दे छूटे
– ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय योजना का दर्जा
-वेट कम करके पेट्रोल डीजल सस्ता करना
-वाणिज्यिक बैंको के किसानों के कर्ज माफ
– जातिगत जनगणना
Source: Barmer News