Rajasthan Election 2023: महज एक दिन बचा है, राजस्थान को नई सरकार मिलने वाली है। प्रत्याशियों की सांसें चढ़ी हुई हैं। पूरे प्रदेश में आंशिक रूप से मतदान बढ़ा, लेकिन राजस्थान में घटा। इसके पीछे कई समीकरण लगाए जा रहे हैं। कोई भाजपा को आगे बता रहा है तो कोई कांग्रेस को। किसी को सरकार के खिलाफ एंटीइनकमबेंसी का अंदेशा है तो किसी को सरकार की योजना पर भरोसा, लेकिन खास बात यह है कि असली ताकत फर्स्ट टाइम वोटर्स व यूथ वोटर्स है। इस बार विधानसभा चुनाव में 76 हजार ऐसे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 19 साल की है। इसके अलावा 20 से 25 साल तक की उम्र केे 2 लाख 47 हजार 655 वोटर्स हैं, जिन्होंने मुद्दों पर वोट किया या जातिगत समीकरण पर यह देखना होगा।
पिछले चुनाव में वोट का अंतर
पिछले चुनाव में 10 में से 7 सीट पर वोट का अंतर 10 हजार से कम था। ऐसे में यूथ जिन सेंटर्स पर बड़ी संख्या पर वोट देने पहुंचे वहां परिणाम काफी हद तक प्रभावित होगा। पिछली बार जीत का अंतर फलोदी में 8737, लोहावट में 40876, शेरगढ़ में 24696, ओसियां में 27590, भोपालगढ़ में 4962 रहा था। सरदारपुरा में 45597, जोधपुर शहर में 5849, सूरसागर में 5763, लूणी में 9157 और बिलाड़ा सीट पर जीत का अंतर 9618 रहा था।
जहां कांटे की टक्कर, वहां फैसला यूथ करेगा
जोधपुर जिले में जोधपुर शहर, लूणी, ओसियां, भोपालगढ़, फलोदी, लोहावट व शेरगढ़ ऐसी विधानसभा सीट है, जहां कांटे की टक्कर है। इन सीटों को लेकर स्थिति स्परूट नहीं है। यहां निश्चित जीत किसी भी नहीं बताई जा सकती है। ऐसे में इन सीट पर निश्चित तौर पर यह फर्स्ट टाइम वोटर व युवा ही निर्णायक साबित होंगे।
फर्स्ट टाइम का उत्साह अपार
फस्र्ट टाइम वोटर्स का उत्साह अपार था। 18 से 19 साल के आयु वर्ग के 96900 कुल वोटर्स में से जिले में 76595 वोटर्स बूथ तक पहुंचे। मतदान प्रतिशत 79.05 रहा। इसी प्रकार 20 से 25 साल के युवाओं का उत्साह कम दिखा। जिले में 3 लाख 74 हजार 254 मतदाताओं में से 2 लाख 47 हजार 655 वोटर्स ने ही वोट डाला। मतदान प्रतिशत 66.17 रहा।
15 हजार दिव्यांग वोटर्स ने निभाई लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी
लोकतंत्र का उत्सव इसलिए भी खास होता है क्योंकि इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों और दिव्यांग तक उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाते हैं। जोधपुर जिले की 10 सीट पर 15 हजार के करीब दिव्यांग वोटर्स ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह सामान्य मतदान के औसत के बराबर है। खास बात यह है कि दिव्यांगों को होम वोटिंग की सुविधा थी, लेकिन जिले में यह व्यवस्था सिर्फ 345 लोगों को ही मिली। कुल 14 हजार 989 वोटर्स ने मतदान किया। औसत मतदान प्रतिशत 69.89 रहा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: बड़े नेताओं के चलते चर्चित सीटों पर मतदान में दिखा ध्रुवीकरण का असर, देखें ये आंकड़ें
Source: Jodhpur