Posted on

बाड़मेर जिले की 21208 बेटियों को साइकिलें वितरित होगी। नवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली बेटियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत ये साइकिलें वितरित होनी हैं। अभी बाड़मेर ग्रामीण, बाड़मेर, आडेल और गुड़ामालानी ब्लॉक के लिए साइकिलें पहुंच चुकी हैं, जो तैयार की जा रही है। शेष आपूर्ति भी शीघ्र होनी है। गौरतलब है कि 2022-23 और 2023-24 की दो सत्र की यह साइकिलें मिलेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कृष्णसिंह राणीगांव ने बताया कि शीघ्र ही साइकिल वितरण कार्य होगा।

कहां कितनी
– बाड़मेर ग्रामीण 2406
– आडेल 1221
– बाड़मेर 2724
– चौहटन 2950
– धनाऊ 1474
– धोरीमन्ना 2329
– फागलिया 1120
– गडरारोड़ 1098
– गुड़ामालानी 1838
– रामसर 1230
– सेड़वा 1123
– शिव 1695
कुल 21208

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता मानवेन्द्र सिंह भाजपा में कर सकते हैं वापसी! बोले-अब जीव सोरो हुयो…

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 08 जनवरी दोपहर 12 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी अभियान का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट सभागार से वर्चुअल कार्यक्रम में करेंगे। जिला कलक्टर अरुणकुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का वर्चुअल कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट को नोडल अधिकारी एवं यूआइटी सचिव बीनू देवल, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त विजय प्रतापसिंह, कृषि विस्तार विभाग के संयुक्त निदेशक गोपाललाल कुमावत, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश शर्मा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डीओआईटी के उप निदेशक कमलेश कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, जिला परिषद के विकास अधिकारी महेश चौधरी को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया हैं।

यह भी पढ़ें- CM Kanyadaan Scheme : अगर आपके घर भी है बेटी तो शादी के वक्त इतने रुपए देगी भाजपा सरकार, जानिए कैसे

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *