राउप्रावि राय कॉलोनी बाड़मेर में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस ग्लोबल फाउंडेशन की तरफ से मनाया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रेमलता सुखानी, श्रीमाली समाज की पूर्व अध्यक्ष विजयलक्ष्मी दवे, संस्कार भारती के जिला महामंत्री गोवर्धनसिंह जहरीला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गायत्री शर्मा, संस्कार भारती के संयोजक राणाराम गोयल बतौर अतिथि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में बिराजे राम, थार में गूंजा जयश्रीराम
मेधावी छात्राओं का सम्मान
मेधावी छात्रों को रजिस्टर एवं पेन देकर सम्मान दिया गया। राधा रामावत ने बालिकाओं को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। गोवर्धनसिंह जहरीला ने कविताओं का पाठ किया। प्रेमलता सुखानी एवं गायत्री शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। पुष्पा खत्री, निधि रामावत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: /गांव बने अयोध्या नगरी, गूंजे श्रीराम के जैकारे
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का दिया संदेश
बालोतरा में राष्ट्रीय बालिका के दिवस उपलक्ष्य में बुधवार को राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बोरावास में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रभारी हनुमानाराम ने बताया कि इसमें कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ थीम पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाए। पांच सदस्यीय दल ने अवलोकन कर विजेताओं की घोषणा की । संस्था प्रधान जितेंद्रसिंह व वरिष्ठ अध्यापक खेताराम ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।छात्र-छात्राओं ने गीत ,कविता व विचावों से समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियां मिटाने का संदेश दिया।
Source: Barmer News