- 1 आरोपी गिरफ्तार
- अवैध शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपए
गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के ग्राम बारासण िस्थत नदी क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने 557 कर्टन अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है। शराब के कर्टन डिटर्जन पाउडर के कट्टों के पीछे छुपा कर रखे गए थे।
तस्करों की योजना के अनुसार यहां से शराब छोटी गाडि़यों में भर कर उसे गुजरात में सप्लाई के लिए ले जाना था। पुलिस ने इस दौरान एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की है, इसमें शराब के कर्टन भरे जा रहे थे। जब्त शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपए आंकी जा रही है।
बारासण नदी क्षेत्र में दबिश
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि राज्य राजमार्ग 28 पर फलौदी की तरफ से अवैध शराब से भरा कंटेनर आ रहा है। इस पर पुलिस ने बारासण नदी क्षेत्र में दबिश दी तो वहां पर 1 कंटेनर ट्रक तथा 2 पिकअप गाड़ियां खड़ी थी। कुछ लोग कंटेनर से शराब को गाड़ियों में लोड कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी देखकर शराब तस्कर एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। वहीं ओमप्रकाश पुत्र रामलाल विश्नोई निवासी आनन्द नगर जूनाखेड़ा, गुड़ामालानी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई में कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह, शिवरतन व नीम्बसिंह की विशेष भूमिका रही।
Source: Barmer News