Posted on

  • डिप्टी सीएमएचओ का तबादला सूची में नाम ही नहीं

तबादलों पर रोक के अंतिम दिन गुरूवार देर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप-2 की ओर से जारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के स्थानांतरण व पदस्थापन की सूची में बड़ी गड़बडि़यां सामने आई है। विभाग की ओर से देर रात को आनन-फानन में जारी की गई तबादला सूची में बाड़मेर व बालोतरा जिले में दो-दो सीएमएचओ को लगा दिया है तो बालोतरा डिप्टी सीएमएचओ का कहीं भी तबादला नहीं होने के बाद यहां पर एक ओर से डिप्टी सीएमएचओ को नियुक्त कर दिया गया है। वहीं बाड़मेर सीएमएचओ का वर्तमान पदस्थापन पीएमओ राजकीय चिकित्सालय बता उन्हें सीएमएचओ बना दिया है। एक ही तबादला सूची में बड़ी संख्या में खामियों से विभाग के सिस्टम पर बड़े सवाल उठ रहे है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या विभाग ने बिना देखे ही सूचियों को जारी कर दिया?

ये हुई है चूक

विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में क्रमांक 13 पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. उम्मेदाराम को बीसीएमओ सिणधरी के पद से सीएमएचओ बालोतरा लगाया है तो क्रमांक 16 पर राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी का पदस्थापन भी सीएमएचओ के पद पर कर दिया गया है। राजकीय नाहटा चिकित्सालय को बालोतरा के बजाय जोधपुर लिखा गया है। बालोतरा के डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. भैरूसिंह का अन्यत्र कहीं पर तबादला नहीं हुआ है, लेकिन इसी पद पर सीएचसी मोहनगढ़ (जैसलमेर) से डॉ. पुखराज को भी बालोतरा डिप्टी सीएमएचओ लगा दिया है। इसी तरह, बाड़मेर सीएमएचओ डॉ. चन्द्रशेखर गजराज का वर्तमान पदस्थापन प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर दर्शाते हुए उन्हें सीएमएचओ बाड़मेर के पद पर लगा दिया है, जबकि डाॅ. चन्द्रशेखर गजराज वर्तमान में भी बाड़मेर सीएमएचओ ही है। बाड़मेर सीएमएचओ के पद पर डाॅ. चन्द्रशेखर गजराज के अलावा क्रमांक 20 पर राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में पदस्थापित डॉ. संजीव कुमार मित्तल को भी बाड़मेर सीएमएचओ के पद पर लगा दिया है।

असमजंस में रहे अधिकारी, आखिर जाएं तो कहां जाएं

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार देर रात को आनन-फानन में जारी तबादला सूची में कई गड़बडि़यां होने के बाद भी दूसरे दिन शुक्रवार को इसे लेकर न तो कोई संशोधित आदेश जारी किए गए और न ही कोई दिशा निर्देश दिए गए। जिससे लेकर दिनभर अधिकारियों में असमजंस की िस्थति बनी रही। हालांकि कुछ स्थानों पर अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया है।

संशोधित आदेश नहीं मिले

तकनीकी खामी के चलते तबादला सूची में गड़बड़ी हुई है, संभवतया कोई संशोधित आदेश जारी किए जाएंगे, अब तक कोई संशोधित आदेश नहीं मिले है।

– डाॅ. ताराचंद, सीएमएचओ बालोतरा

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *