Jodhpur News : आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में आयकर विभाग जोधपुर की टीम ने सोमवार सुबह शहर की एक नामी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ठिकानों पर सर्चिंग की। कम्पनी का मुख्य कार्यालय पावटा स्थित जालम विलास में है। टीम के अधिकारी कार्यालय के अलावा खेमे का कुआं, उम्मेद हेरिटेज, बासनी सहित करीब छह से अधिक स्थानों पर एक साथ पहुंचे। फैक्ट्री और घर पर भी सर्चिंग की कार्रवाई की गई। एक टीम ने दिल्ली में कम्पनी से जुड़े लोगों की सम्पत्ति की जांच की। कम्पनी के सहयोगियों के यहां भी सर्चिंग की गई। देर शाम तक आयकर विभाग के अधिकारी गणना करते रहे।
आयकर विभाग ने संदेह के आधार पर सड़क, पुल, रेलवे की आधारभूत संरचनाएं सहित अन्य कार्य करने वाली निजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी पर कार्रवाई की। मुख्य कार्यालय में टीम के अधिकारी निजी गाडि़यों से पहुंचे। टीम ने पहुंचते ही सभी रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिए और कर्मचारियों को कार्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत दी। इसके समानांतर कम्पनी के घर व फैक्ट्री पर अलग-अलग टीमें पहुंची।
यह भी पढ़ें : नौकरी पेशा महिलाओं को बड़ी राहत, सरकारी दफ्तर में बना ’बच्चों का घर’
सहयोगियों पर भी छापे
कंस्ट्रक्शन कम्पनी के अलावा इसमें सहयोगी और सीधे तौर पर जुड़े हुए अन्य लोगों के यहां भी आयकर विभाग ने सर्चिंग की। सभी स्थानों पर वित्तीय कागजात खंगाले गए और आयकर विभाग के पास मौजूद डाटा से मिलान किया गया। कार्यवाही एक दो दिन चलने की संभावना है।
Source: Jodhpur