बाड़मेर. प्रथम चरण के तहत होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए बाड़मेर जिले की 12 पंचायत समितियों की 300 ग्राम पंचायत में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार हो पूर्ण हुई। यहां सरपंच के लिए 2 हजार 341 नामांकन भरे गए। गुरुवार को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर साफ होगी। ग्राम पंचायत स्तर पर नामांकन के दौरान गांव की सरकार बनाने के लिए ग्रामीण उत्साहित नजर आए।
पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत बाड़मेर जिले की 300 ग्राम पंचायत में प्रथम चरण में चुनाव होंगे। 300 सरपंच पद के लिए 2341 नामांकन दाखिल किए है। साथ ही वार्ड पंच के लिए 5 हजार 384 नामांकन दाखिल हुए है। गुुरुवार को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के साथ नाम वापसी होगी। उसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिहृ का आवंटन किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। जिले भर में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी
चुनावों में गुरुवार सुबह 10.30 से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी के तुरन्त बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो जाएगी। संबंधित ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान के तुरन्त बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी।
यहां पर सरपंच होंगे निर्विरोध निर्वाचित
सिवाना की खातरलाई, अन्नपूर्णा, गिड़ा की भदों की ढ़ाणी, पाटौदी में सांजियाली पदमसिंह, जवाहरपुरा, ओकातिया बेरा, बडऩावा, गुड़ामालानी के पालिचाला, आडेल से भाम्भुनगर व सेड़वा से आदर्श केकड़ से एक-एक नामांकन प्रस्तुत हुए है। यहां सरपंच निर्देशन पत्र की संवीक्षा के बाद निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
पंचायत समिति – ग्राम पंचायत – सरपंच नामांकन – वार्ड पंच नामांकन
सिवाना – 32 – 258 – 645
बालोतरा – 38 – 375 – 956
धोरीमन्ना – 44 – 338 – 876
गिड़ा – 36 – 246 – 630
पाटौदी – 29 – 197 – 340
गुड़ामालानी – 31 – 239 – 489
आडेल – 18 – 108 – 297
कल्याणपुर – 29 – 190 – 373
समदड़ी – 26 – 293 – 486
फागलिया – 04 – 31 – 91
सेड़वा – 10 – 48 – 168
पायलां कलां – 03 – 18 – 33
कुल – 300 – 2341 – 5384
– स्त्रोत : बाड़मेर निर्वाचन शाखा
प्रथम चरण एक नजर
पंचायत समिति – 12
ग्राम पंचायत – 300
नामांकन सरपंच – 2341
नामांकन वार्डपंच – 5384
Source: Barmer News