Posted on

Leopard in Jodhpur : जोधपुर शहर में देर रात को सूरसागर इलाके में एक लेपर्ड नजर आया। एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में लेपर्ड दिखाई देने पर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। फिलहाल वन विभाग की टीम लेपर्ड को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है। जोधपुर के बालसमंद क्षेत्र में लेपर्ड के फुटप्रिंट देखे गए हैं। इस आधार पर टीम अब लेपर्ड की तलाश में जुटी है। यहां रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी।

एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक बस्ती की सड़क पर लेपर्ड रात 1 बजकर 54 मिनट पर नजर आया। इस दौरान एक घर की दीवार पर भी चढ़कर एक घर में घुस गया। यहां से निकलने के बाद एक अन्य मकान में भी चढ़ते हुए नजर आया। इधर लेपर्ड के गली में आने की जानकारी मिलने पर आस पास रहने वाले लोग दहशत में आ गए। फिलहाल विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है। माचिया बायोलॉजिकल पार्क से लेपर्ड भागने की बात सामने आई थी, लेकिन सीसीएफ बीआर जाट ने इस बात से इनकार किया है उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है।

यह भी पढ़ें- अमरीका-चीन की तर्ज पर अब राजस्थान में बना अनूठा ड्रोन, खासियतें जानकर आप भी कहेंगे ‘भई वाह!’

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *