Posted on

Rajasthan News : रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में बीते दो साल में एक करोड़ से अधिक जातरू पहुंचे हैं, लेकिन अपने घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए केवल 290 श्रद्धालुओं ने ही प्रसाद मंगवाया है। दअरसल डाक विभाग की घर बैठे प्रसाद योजना के तहत प्रदेश का एकमात्र मंदिर रामदेवरा का जुड़ा है, जहां से लोग अपने घर पर ही रामदेव मंदिर का प्रसाद मंगवा सकते हैं, लेकिन लोग इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। डाक विभाग ने फरवरी 2022 में बाबा रामदेव मंदिर के साथ एमओयू करके इस योजना की शुरुआत की थी। श्रद्धालुओं को 251 रुपए के स्पीड पोस्ट से घर बैठे प्रसाद व विभूति भेजी जाती है, लेकिन योजना का प्रचार प्रसार अधिक नहीं होने से दो साल में नाम मात्र के श्रद्धालुओं ने ही प्रसाद मंगाया है।

प्रदेश में इतने मंदिर, कोई रुचि नहीं दिखा रहा
राजस्थान मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है। उत्तर में बुडड़ा जोहड़ गुरुदारा से लेकर दक्षिण में त्रिपुर सुंदरी मंदिर और पूर्व में महावीर जी से लेकर पश्चिमी में रामदेवरा जैसे प्रसिद्ध मंदिर है, बावजूद इसके डाक विभाग की घर बैठे प्रसाद योजना से यहां के देवालय नहीं जुड़ रहे हैं। डाक विभाग ने प्रदेश के अन्य मंदिरों करणीमाता, नाकोड़ा जी, सांवलियाजी, गोविंद देव जी, सालासर धाम, खाटू श्याम जी जैसे मंदिरों में भी सम्पर्क किया था, लेकिन इन मंदिरों ने भी डाक विभाग से जुड़ने में कोई रुचि नहीं दिखाई।

58 मंदिर जुड़े, अयोध्या का राम मंदिर बाकी
डाक विभाग की प्रसादम (होली ब्लेसिंग) योजना के अंतर्गत देशभर के 58 मंदिर जुड़े हुए हैं, जिसमें अधिकांश दक्षिणी भारत के हैं। योजना के तहत मुख्य रूप से केरल स्थित सबरीमाला, वाराणसी स्थित बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर, उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर, जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेश स्थित माता री चिंतापूर्णी देवी, तिरुपति, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, बाबा अमरनाथ जैसे प्रमुख मंदिर शामिल है। अयोध्या का राम मंदिर अभी तक इस योजना से नहीं जुड़ा है।

251 से लेकर 1101 रुपए का है प्रसाद
प्रसाद के रूप में हर मंदिर से अलग-अलग सामग्री मिलती है। 251 रुपए से लेकर 1101 रुपए तक का प्रसाद आता है। इसमें विभूति, ड्राई फ्रूट्स, मिक्स प्रसाद, देवी-देवताओं की तस्वीर, उनके चिह्न, रक्षासूत्र, चुन्नी, सिक्के, चालीसा, रुद्राक्ष शामिल हैं। इसके लिए नजदीकी डाकघर से ऑर्डर फॉर्म भरकर दे सकते हैं। प्रसाद स्पीड पोस्ट से घर पर आएगा।

स्पीड पोस्ट से घर आता है प्रसाद
मंदिरों की सूची डाक विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। श्रद्धालु वेबसाइट पर संबंधित मंदिर का पता देखकर नजदीकी डाकघर से स्पीड पोस्ट बुक करवा सकते हैं अथवा ऑनलाइन भी ऑर्डर दे सकते हैं। तीन चार दिन में ही श्रद्धालु को घर बैठे प्रसाद पहुंच जाएगा।

अभी तक रामदेवरा से केवल 290 लोगों ने ही घर बैठे प्रसाद मंगाया है।
तरुण शर्मा, सहायक निदेशक, डाक विभाग जोधपुर

यह भी पढ़ें- अमरीका-चीन की तर्ज पर अब राजस्थान में बना अनूठा ड्रोन, खासियतें जानकर आप भी कहेंगे ‘भई वाह!’

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *