जोधपुर।
एमबीएम विश्वविद्यालय में आर्किटेक्चर विभाग के निलम्बित प्रो डॉ पुल्कित गुप्ता के खिलाफ एक और छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर रातानाडा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है । इससे पहले भी एक एफआइआर दर्ज करवाई गई थी। जिसकी जांच चल रही है।
पुलिस के अनुसार विवि की एक छात्रा ने प्रो पुल्कित गुप्ता के खिलाफ गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एफआइआर दर्ज करने के बाद आइपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व अभिषेक अंडासू को जांच सौंपी गई है। गत 29 फरवरी को एक अन्य छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच चल रही है। आइपीएस अभिषेक का कहना है कि एफआइआर दर्ज कर जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि गत 20 फरवरी को विवि प्रशासन को आर्किटेक्चर विभाग की एक छात्रा की ओर से गुमनाम पत्र मिला था। प्रोफेसर पर छेड़छाड़ करने और विद्यार्थियों के सामने अपमानित करने की शिकायत की गई थी। विरोध करने पर फेल करने की धमकियां दी गईं थी। विवि प्रशासन ने उत्पीड़न कमेटी को आरोपों की जांच सौंपी थी। फिर प्रोफेसर को निलम्बित कर दिया गया था।
छेड़छाड़ की दूसरी एफआइआर दर्ज
Source: Jodhpur