Posted on

फिल्म अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री वाणी कपूर शनिवार को जोधपुर पहुंचे। अजय देवगन के पुत्र युग देवगन भी साथ आए। दोनों एक्टर्स राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रेड 2’ की शूटिंग के लिए आए हैं। फिल्म के दृश्य ओसियां और खींवसर के रेतीले धोरों पर फिल्माए जाएंगे। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख व अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसमें अजय देवगन आयकर अधिकारी की भूमिका में हैं। वहीं रितेश देशमुख खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आपको बता दें कि जैसे ही एक्टर अजय देवगन के जोधपुर आने की खबर मिली एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई उनके साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ में लगा था। इसके बाद अजय देवगन गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ गए। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर को नीचे उतार खुद ही कार चलाने लगे। वे खुद ही गाड़ी चलाकर खींवसर फोर्ट तक गए। अजय देवगन इस दौरान काफी खुश नजर आए।

अभय पटनायक का किरदार निभा रहे देवगन
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग जनवरी में मुंबई में शुरू हुई थी। फिल्म रेड -2 में अजय के साथ वाणी कपूर, रितेश देशमुख, साउथ स्टार रवि तेजा और रजत कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे। पहली मूवी रेड में बतौर अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज लीड रोल में थीं, लेकिन इसमें अजय के अपोजिट वाणी कपूर होंगी। इस बार भी अजय इनकम टैक्स ऑफिसर अभय पटनायक का किरदार निभा रहे हैं। वहीं फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी भी कल जोधपुर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें- इस खास फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान पहुंचे अभिनेता अजय देवगन, साथ में यह अदाकरा भी आईं

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *