जयकुमार भाटी
Rajasthan News : प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब एआई और आईटी जैसी नवीनतम तकनीकी शिक्षा का ज्ञान मिलने लगेगा। इसके लिए राजस्थान राज्य स्कूल शिक्षा परिषद ने राजस्थान की 201 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में रोबोटिक लैब स्वीकृत की है, जिनमें 163 माध्यमिक शिक्षा व 38 एलिमेंटरी स्तर पर स्थापित होगी। जोधपुर जिले में कुल नौ महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में रोबोटिक लैब लगाई जा रही है।
जिले की इन स्कूलों में होगी लैब
जोधपुर जिले की 9 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (मगारावि) में रोबोटिक लैब लगाई जा रही है। इनमें मगारावि चैनपुरा जोधपुर शहर, मगारावि जोधपुर सिटी, मगारावि बावड़ी, मगारावि देचू, मगारावि खिरजा खास शेरगढ़, मगारावि तिंवरी, मगारावि बापिणी खुर्द, मगारावि इंद्रा कॉलोनी विशनावास लोहावट और मगारावि नंबर 1 पीपाड़ सिटी में रोबोटिक लैब लगाई जा रही है।
शिक्षकों को देंगे ट्रेनिंग
रोबोटिक लैब के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके लिए चयनित स्कूलों के विज्ञान, गणित व कंप्यूटर शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में रोबोट व मशीनरी सहित विभिन्न उपकरणों को जोड़कर नया उत्पाद तैयार करने के गुर बताए जा रहे हैं, जिससे कक्षा छह से बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह कम से कम एक घंटा के कालांश में लैब में पढ़ाया जा सके।
यह भी पढ़ें- PM Modi LIVE : राजस्थान के चूरू में बोले पीएम मोदी, ‘हताशा-निराशा मोदी के पास नहीं फटकती’, जानें भाषण की बड़ी बातें
Source: Jodhpur