जोधपुर.
भगत की कोठी थानान्तर्गत मधुबन हाउसिंग बोर्ड में सोशल मीडिया के मार्फत एक छात्र साइबर ठगों के जाल में फंसा और दो दिन में 19 लाख रुपए गंवा बैठा। धोखाधड़ी का पता लगने पर पीडि़त थाने पहुंचा और एफआइआर दर्ज करवाई।
पुलिस के अनुसार मूलत: चामूं थानान्तर्गत लोड़ता हाल मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी हेमंत पुत्र शिवप्रताप ने 19.57 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि गत 29 मार्च को सोशल मीडिया पर एक मैसेज आया था। जिसमें उसे टास्क पूरे करने पर रुपए कमाने का लालच दिया गया था। झांसे में आकर वह राजी हो गया। शुरूआती दो दिन टास्क पूरे कर दिए। बदले में उसे नौ सौ रुपए मिले। जो खाते में जमा कराए गए थे। तीसरे दिन टास्क कुछ अलग था। इसके लिए उसने एक हजार और तीन हजार रुपए ठगों के खाते में जमा करवाए थे। टास्क अलग होने के बावजूद उसे तीस प्रतिशत लाभ मिल गया था। जिससे उसका लालच बढ़ता गया। चौथे दिन टास्क में साइबर ठगों ने उसकी गलतियां निकालनी शुरू कर दी। उसके खाते से 30 और 31 मार्च को नौ किस्तों में 19.57 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। एक व्यक्ति ने कॉल कर सेटलमेंट करने का झांसा भी दिया, लेकिन पीडि़त को ठगी पता लग गई थी। वह थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दी।
Source: Jodhpur