वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. प्रतापनगर ‘के’ सेक्टर में पुलिस चौकी के पीछे स्थित जय अंबे मां पार्क में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वृंदावन से आए कथावाचक पंडित दामोदर भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। इस अवसर पर भजनों की प्रस्तुतियों के दौरान भाव विभोर होकर श्रद्धालु झूम उठे। उन्होंने भगवान की विभिन्न लीलाओं का वर्णन भी किया।
चौपासनी मंदिर में ब्रजभूषणलाल शताब्दी महोत्सव शुरू
श्याममनोहर प्रभु मन्दिर चौपासनी प्रांगण में 14 दिवसीय ब्रजभूषणलाल प्राकट्य शताब्दी महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ। पहले दिन मन्दिर ट्रस्ट के अधिष्ठाता गोस्वामी मुकुटराय ने भागवत पोथी पूजन कर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह की शुरूआत की। कथावाचक मथुरा के वल्लभ वैदांताचार्य पं. बसन्त शास्त्री चतुर्वेदी ने भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का विस्तृत विश्लेषण किया। कथा की पूर्णारती 17 जनवरी को होगी। मंदिर कार्यसमिति के प्रमुख सोहनलाल जैसलमेरिया ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक मंदिर प्रांगण में कथा वाचन हो रहा है। इसी कड़ी में 21 जनवरी को वि_लेश आयुर्वेदिक औषधालय का उदघाटन किया जाएगा।
सज्जन लीला में भागवत कथा
नांदड़ी क्षेत्र में सज्जन लीला विहार स्थित शिव मन्दिर में भागवत कथा के तीसरे दिन कथावाचक सुनील ने कहा कि संतों के सानिध्य से जीवन सुधरता है और संतों के मध्य बैठकर कथा श्रवण से परमात्मा से साक्षात अनुभूति होती है। कथा में परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन, विदुर चरित्र, वराह अवतार के प्रसंगों का वर्णन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कथा में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Source: Jodhpur