धोरीमन्ना (बाड़मेर). क्षेत्र में पिछले 2 दिन से टिड्डी कहर बरपा रही है। बड़ी संख्या में टिड्डी के पड़ाव ने देखते ही देखते किसानों के खेत खाली कर दिए।
किसानों के अनुसार बड़ी मेहनत से हाड़कंपाने वाली सर्दी में रात भर जागकर मेहनत की और अच्छी फसल पैदा होने की उम्मीद लिए बैठे थे, लेकिन पाकिस्तान से आई टिड्डी ने खेत देखते ही देखते चट कर दिए। इधर, जिला कलक्टर अंशदीप, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और किसानों से रू-ब-रू हुए।
देर रात शुरू हुआ टिड्डी नियंत्रण ऑपरेशन
मंगलवार देर रात दो बजे राणासर कल्ला गांव में टिड्डी के पड़ाव पर नियंत्रण को लेकर तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई के नेतृत्व में ऑपरेशन शुरू किया गया। किसान भी इसमें शामिल हुए और प्रशासन का कंधे से कंधा मिला सहयोग करने लगे। टिड्डी का करीब पांच किलोमीटर तक का लम्बा पड़ाव था।
सुबह तक नियंत्रण पाना बड़ा मुश्किल था, ठंड से धूजणी छूट रही थी, लेकिन किसान, ग्रामीण व आला अधिकारी डटे रहे। सुबह पांच बजे चितलवाना से सहायता के लिए आए पन्द्रह टैक्टरों से अलग-अलग जगह टीमें बना कर स्प्रे शुरू किया। तब तक बाड़मेर से करीब 25 स्प्रे गाडिय़ों का काफिला भी पहुंचा, उन्हें भी ज्यादा प्रभावित इलाके में नियंत्रण के लिए भेजा गया। इसके बाद यूपीएल कंपनी ने सांचौर से तीन फॉल्कन मशीनें भेजी।
वहीं, दमकल व केंद्रीय केडी नियंत्रण दल की ओर से प्रयास शुरू किए। सूर्योदय के साथ किसान भी अपने अपने खेतों में पूरे परिवार के साथ जतन करने लगे, कोई थाली बजा रहा था तो कोई टायर जला कर धुआं कर रहा था।
बोलों का डेर, भलीसर, जालबेरी, मुसलमानों की ढाणी, कुम्हारों की बेरी, राणासर कल्ला, बुल, डारों की बेरी क्षेत्र में टिड्डी ने भारी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान देर रात उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार भागीरथराम बिश्नोई, नायब तहसीलदार रायमलराम, कृषि अधिकारी ओमप्रकाश योगी, विकास अधीकारी नरेंद्र सोऊ, चितलवाना विकास अधीकारी जगदीश विश्नोई आदि मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने किया दौरा
जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार अलसुबह बोलो का डेरे व भलीसर गांव का दौरा कर टिड्डी प्रभावित इलाके का जायजा लिया तथा हर संभव नियंत्रण पाने के निर्देश दिए। किसानों को फसल नुकसान की तुरंत गिरदावरी करवा कर मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
मंत्री विश्नोई ने लिया प्रभावित इलाके का जायजा
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई टिड्डी प्रभावित गांवों के दौरे धोरीमन्ना पहुंचे। उन्होंने बोलों का डेर, जालबेरी, भलीसर में किसानों के बीच पहुंच पीड़ा जानी तथा राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
गिड़ा. क्षेत्र के केसुम्बला भाटियान में बुधवार देर शाम टिड्डी दल पहुंचा, जिस पर किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी, जिस पर तहसीलदार व पटवारी पहुंचे और टिड्डी मारने के लिए अभियान शुरू किया।
Source: Barmer News