Posted on

बाड़मेर. रामसर वीर तेजाजी नोबल्स एकेडमी उमा गागरिया में बुधवार को स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ ली गई। सवाईराम ने बालकों को घरों के आसपास साफ.-सफाई रखने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। मलाराम धोला ने भी स्वच्छता की महत्ता बताई।

सेड़वा. राउमावि कारटिया के 750 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

इस दौरान बसंत पंचमी का त्योहार भी मनाया गया। कृष्णकुमार, हरिराम, चौथाराम खिलेरी, सरियत धारेजा, हुकमाराम पन्ना, ताहिर खान ने कार्यक्रम में शिरकत की।

गिड़ा. राउमावि गिड़ा में राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम अभियान को लेकर बुधवार को विद्यार्थियों ने गांव, ढाणी, कार्यालय, सड़क को स्वच्छ रखने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली।

संस्था प्रधान शंकराराम सुथार ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर शंकराराम,सत्यवान गढवाल, मुकेशकुमार, महावीर, चम्पा चौधरी उपस्थित थे। पटाली नाडी स्कूल में विद्यार्थियों ने शपथ लेते हुए गांव व आसपास के वातारण को स्वच्छ रहने का संकल्प लिया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *