बाड़मेर. बाड़मेर जिले के बालोतरा में केन्द्र सरकार के शनिवार को प्रस्तुत आम बजट को लेकर हुई परिचर्चा में उद्यमियों, व्यापारियों, आमजन, महिलाओं, कार्मिक, चार्टड एकाउंटेट आदि ने भाग लिया। बजट की कई घोषणाओं को उन्होंने सराहा। रिफाइनरी को लेकर बड़ी घोषणा नहीं करने, रोजगार व महंगाई कम करने को लेकर स्पष्ट घोषणा नहीं करने को लेकर नाखुश नजर आए।
सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी राजेन्द्र गहलोत ने 5 लाख की आय तक टैक्स नहीं लगाने के निर्णय की सराहना की। आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के निजीकरण को बढ़ावा देने, एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने के निर्णय को गलत बताया। विद्यालय संचालक हनुमानराम चौधरी ने कहा कि बजट में शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया है। इससे शिक्षा का अच्छा विकास होगा। कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखा गया। समाजसेवी राजकुमारी खत्री ने कहा कि बजट में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व बेटी बचाओ को लेकर विशेष प्रावधान किए गए हैं। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। एडवोकेट उमरदीन मेहर ने बजट को संतुलित बताते हुए कहा कि इसमें हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है। लेकिन देश की सबसे बड़ी व आधुनिक रिफाइनरी निर्माण को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं की। इससे क्षेत्र के लोगों में निराशा है। व्यापारी राजा संगतानी ने कहा कि बजट में छोटे उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की है। इससे उद्योग विकास को बल मिलेगा। चार्टड एकाउन्टेंट संजय सिंघल ने कहा कि बजट में आयकर स्लैब में बड़ी छूट दी गई है। आमजन को फायदा मिलेगा। लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पैकेज की अच्छी घोषणा की है। जीएसटी सबसे खराब पोर्टल है। इसमें सुधार नहीं करने से व्यापारियों, उद्यमियों को पहले की तरह अधिक परेशानियां उठानी पड़ेगी। आयकर में ऑडिट की लिमिट 5 करोड़ करना अच्छा है। कारोबारी प्रमेन्द्र बाफना ने कहा बजट संतुलित है। सोलर ऊर्जा बढ़ावा देने का निर्णय अच्छा है। लेकिन एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने का निर्णय बहुत गलत है। इससे एलआईसी की साख में गिरावट आएगी। किराणा कारोबारी पुखराज पटेल ने कहा कि बजट में महंगाई कम करने को लेकर कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है। इससे आमजन को राहत कम मिलेगी। सरकार इस संबंध में घोषणा करे। घर घर तक जल पहुंचाने के लिए 3.3 लाख करोड़ का प्रावधान करना अच्छा है। किसान रूपाराम चौधरी आसोतरा ने कहा कि यह किसानों को समर्पित है। किसानों की आय दोगुनी करने के साथ 16 सूत्री घोषणाएं की हैं। किसानों को कर्ज के लिए 15 हजार करोड़ का प्रावधान अच्छा है। समाजसेवी कल्पना माथुर ने कहा कि बजट अच्छा है। आयकर में बड़ी छूट देने के साथ बालिका शिक्षा, महिला विकास के लिए बड़ी घोषणा की गई है। पीएम जन आरोग्य योजना में 69 हजार करोड़ का निर्णय अच्छा है। छात्र नेता भरत गहलोत ने कहा, स्टार्टअप के लिए 100 करोड़ की घोषणा अच्छी है। बजट में सरकार ने युवाओं को रोजगार देने को लेकर स्पष्ट कुछ नहीं किया है। रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ मंहगाई कम करने को लेकर ठोस प्रावधान करें।
Source: Barmer News