Posted on

धुंधाड़ा. समीपवर्ती सिनली निवासी उत्तमसिंह राठौड़ की पुत्री आकांक्षा को चित्रकारी में ऐसी महारत हासिल हैं कि वह किसी की भी की हू-ब-हू पेंटिंग बना सकती हैं। आकांक्षा ने कई नामी हस्तियों को भी उनकी तस्वीरें बनाकर भेंट की हैं। साथ ही प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी लगाकर भी खूब वाहवाही लूटी हैं। जयपुर में पेंटिग का प्रथम वर्ष का कोर्स कर रही आकांक्षा ने मयूर चौपासनी स्कूल जोधपुर में अध्ययन के दौरान दिविस्था राठौड़ के नेतृत्व में कुंची संभालनी शुरू की तथा अजमेर मेयो कॉलेज में चित्रकारी में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया। इसी प्रकार राज्य स्तरीय के साथ कर्नाटक में उनकी पेंटिग की प्रदर्शनी लगाई गई। कई स्थानों पर अपने हाथ के हुनर का लोहा मनवाने वाली आकांक्षा ने हाल ही में जोधपुर में पूर्व सांसद गजसिंह की अपने हाथ से बनाई चित्रकारी की तस्वीर को भेंट किया तो पूर्व सांसद सिंह ने उन्हें प्रशंसा पत्र देकर उसकी चित्रकारी की सराहना की।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *