Posted on

बालोतरा. मेगा स्टेट हाइवे पर बालोतरा-पचपदरा के बीच रविवार शाम पत्थरों से भरे डंपर व ट्रेलर के बीच भीषण भिडं़त हो गई। इससे ट्रेलर व डंपर में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाइवे पर वाहनों की लंबा जाम लग गया। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि टे्रलर व डंपर के अगले हिस्से बुरी तरह से पिचक गए। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटा यातायात बहाल करवाया।

रविवार शाम करीब 6.15 बजे धोरानाडी हनुमान मंदिर के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने पचपदरा से बालोतरा की तरफ आ रहा ट्रेलर की सामने आ रहे पत्थरों से भरे डंपर से भीषण आमने-सामने भिडं़त हो गई। इस भीषण भिडं़त में दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह से पिचक गए, जिससे ट्रेलर में दो व डंपर में एक व्यक्ति फंस गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों लोगों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाल निजी वाहन की मदद से बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया। यहां पर ट्रेलर चालक रामसुख पुत्र हीराराम विश्रोई निवासी अरणाय, सांचोर व खलासी घमंडाराम पुत्र कानाराम जाट निवासी मते का तला, चौहटन तथा डंपर चालक अमराराम पुत्र जगमालराम जाट निवासी सांवलोर (बाड़मेर) के रूप में हुई। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने अमराराम व रामसुख को जोधपुर रैफर तथा घमंडाराम को अस्पताल में भर्ती कर दिया। उधर, सूचना के बाद पचपदरा थानाप्रभारी सुखाराम बिश्नोई, एएसआइ अमराराम व हैड कांस्टेबल धन्नाराम सिसोदिया मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे। इन्होंने क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के प्रयास शुरू किए। जानकारी पर वृत्ताधिकारी सुभाष खोजा भी मौके पर पहुंचे। इन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
हाइवे पर लगा लंबा जाम- कांडला पोर्ट व पंजाब को जोडऩे वाले व्यस्ततम मेगा स्टेट हाइवे पर दुर्घटना के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना के बाद दोनों तरफ करीब दो-दो किमी.तक वाहन खड़े थे। पुलिस ने पहले वाहनों को एक तरफ से हाइवे पर वन-वे कर यातायात शुरू करवाया। करीब दो घंटे बाद दोनों वाहनों को हाइवे से हटा यातायात पूर्णतया सुचारू करवाया गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *