बाड़मेर. शहर में बढ़ती आबादी के साथ प्रतिदिन वाहनों की संख्या में इजाफ ा हो रहा है, लेकिन पार्किंग के लिए जिम्मेदारों ने कोई योजना तक नहीं बनाई है।
वाहन चालक जहां मर्जी आए वहां वाहनों को छोड़कर चले जाते हैं। ऐसे में व्यस्ततम इलाकों में बार-बार जाम लगता है तो दूसरी ओर बड़े वाहनों की आवाजाही से हरदम हादसे की आशंका लगी रहती है।
यहां पर हालत खराब
शहर के गांधी चौक में अस्त-व्यस्त खड़े दुपहिया वाहनों के साथ बड़ी गाडिय़ों के खड़े रहने से हरदम हादसे की आशंका लगी रहती है। इससे आगे सदर बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, जवाहर चौक, पीपली चौक, ढाणी बाजार, प्रतापजी की प्रोल सहित कई इलाकों में हालात बदतर हो गए हैं। यहां तंग बाजार में सुबह से शाम तक सैकड़ों वाहन आमजन के लिए परेशानी बने हुए हैं।
पार्किंग की नहीं सुविधा
वाहनों की बढ़ती तादाद के बाद भी नगर परिषद की ओर से पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यातायात पुलिस की ओर से भी इन वाहनों को हटाने के लिए क्रेन भी कुछ खास काम करती नजर नहीं आती।
जिम्मेदारों को नहीं चिंता
शहर में प्रतिदिन वाहनों की बढ़ोतरी के बाद भी जिम्मेदारों की ओर से ना तो पार्किंग के लिए कोई योजना बनाई गई है और ना ही इनको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस गंभीर नजर आती है।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में प्रति सप्ताह होने वाली बैठक में भी शहर की समस्या का कोई जिक्र नहीं होता। ऐसे में बढ़ते वाहन व मनमर्जी की पार्किंग आमजन के लिए दुविधा बनते जा रहे हैं।
प्रतिदिन समस्या
दुकान के आगे खड़े वाहन को भारी वाहनों ने तोड़ दिया। यह प्रतिदिन की समस्या है। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे।
मदनलाल बोहरा
शिकायत की सुनवाई नहीं
व्यस्तम बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश व अस्त- व्यस्त वाहनों की सुविधा के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।
कैलाश कुमार
Source: Barmer News