समदड़ी. ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम पंचायत सहायकों को पिछले पांच माह से मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अल्प मानदेय पर कार्यरत इन कार्मिकों को समय पर मानदेय नहीं मिलने से परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है।
समदड़ी पंचायत समिति क्षैत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में तीन पंचायत सहायक कार्यरत है। ये पंचायत के कार्यों में सहयोग करते हंै।
इस पर इन्हें प्रतिमाह छ: हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। लेकिन पिछले पांच माह से इन्हें मानदेय नहीं दिया गया हैै। इसे लेकर शुक्रवार को पंचायत सहायक संघ ने विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
बताया कि सितम्बर माह के बाद मानदेय नहीं दिया गया है। इससे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिमाह मानदेय दिलाने की व्यवस्था करें।
इस अवसर पर मनीष आचार्य, मेघसिंह, दिनेश अवस्थी, नितेश माली, रेवतसिंह, परमजीतसिंह, मंगलाराम, भवानीसिंह, सतपालसिंह, पारसराम गर्ग आदि मौजूद थे।
पंचायत सहायकों ने मानदेय बकाया होने की जानकारी दी। इसे लेकर सभी ग्राम विकास अधिकारियों को नियमानुसार बकाया मानदेय भुगतान के निर्देश दिए हैं।
– डॉ. रामावतार शर्मा, विकास अधिकारी
Source: Barmer News