बाड़मेर. भारत-पाक बॉर्डर की पश्चिमी पर संभवत: आइएसआई घुसपैठ व तस्करी के लिए नए ठिकाने तलाश रही है। जिसके चलते बाड़मेर जिले से सटी सीमा पर घुसपैठ की आशंका के चलते जिला कलक्टर ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है।
जिला कलक्टर अंशदीप की ओर से जारी आदेश में बताया है कि उनके ध्यान में आया है कि भारत-पाक सीमा पर तस्कर घुसपैठ, असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश व अवांछनीय गतिविधियों की आशंका है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने कुछ दिनों पहले एक पत्र जारी कर बताया कि भारत-पाक सीमा पर तस्करों की घुसपैठ, असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश, आइएसआई द्वारा विघटनकारी गतिविधियां रात्रि के दौरान होने की संभावना है।
ऐसी स्थिति को देखते हुए जिला कलक्टर ने अलर्ट आदेश जारी किया है। साथ ही पाकिस्तानी सीमा में लगे मोबाइल टॉवर का नेटवर्क के भारतीय सीमा के 3-4 किमी तक आ रहे है। इससे पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से संपर्क किया जा सकता है। इसलिए पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर को प्रतिबंधित किया है।
शाम 7 से सुबह 6 बजे तक प्रवेश पर प्रतिबंध
जिला कलक्टर ने भारत-पाक सीमा से 2 किमी क्षेत्र के गांवों में शाम 7 से सुबह 6 बजे तक प्रवेश पर रोक लगा दी है। यहां रात्रि के समय प्रवेश करने वाले नागरिकों के पास वैध अनुमति का होना आवश्यक है।
Source: Barmer News