बाड़मेर. पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत के मामले में पोस्टमार्टम के बाद पांचवें सोमवार को शव सुपुर्द करने के बाद मृतक जितेन्द्र का अंतिम संस्कार हुआ।
इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हार्ट फेल्योर से युवक की मौत होना सामने आया है। मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम करने के बाद रिपोर्ट मजिस्ट्रेट व पुलिस को सुपुर्द कर दी। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया है।
पत्रिका पड़ताल में सामने आया है कि हार्ट की बीमारी से जितेन्द्र की मौत हुई थी। हार्ट पर सूजन थी और काफी समय से बीमारी चल रही थी। मृतक के शरीर पर मारपीट का निशान नहीं मिला है।
अभी मेडिकल बोर्ड ने पीएम की फाइनल रिपोर्ट नहीं दी है। मेडिकल बोर्ड सदस्यों ने सैंपल लेकर जोधपुर मेडिकल कॉलेज की फौरेंसिक लैब में भेजे है। जहां से फाइनल रिपोर्ट मिलेगी। जहां से फाइनल रिपोर्ट मिलेगी।
Source: Barmer News