अविनाश केवलिया/जोधपुर. ‘अमृत’ सडक़ों पर व्यर्थ न बहे इसके लिए अटल मिशन फोर रिजुवेनेशन एंड अरबन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत मिशन) लागू किया गया है। जोधपुर शहर में ऐसी ही पुरानी लाइनों को बदलने के लिए 37 करोड़ खर्च किए गए। लेकिन इसके बाद हालात कुछ ज्यादा नहीं सुधरे। भीतरी क्षेत्र में जिन क्षेत्रों में वाटर सप्लाई होती है, वहां सीवरेज लाइन चॉक होने की समस्या आज भी जारी है। ऐसी ही समस्या त्रिपोलिया बाजार में देखने को मिली। 15 घंटे से भी अधिक समय तक दूषित पानी सडक़ों पर बहता रहा। इससे राहगीरों को तो परेशानी हुई, व्यापार भी प्रभावित हुआ। जब सीवरेज लाइन ठीक हुई तो अब बाजार की मुख्य सडक़ पूरी तरह से टूट चुकी है।
क्या है अमृत मिशन
शहरी क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम को सुधारने, ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के साथ अन्य विकास कार्यों के लिए अमृत मिशन लॉच किया गया। इसके तहत जोधपुर शहर को 100 करोड़ का बजट दिया गया। इनमें से 37 करोड़ की राशि सीवरेज सिस्टम को सुधारने पर खर्च की जा चुकी है। शेष राशि को डे्रनेज सिस्टम व नाला निर्माण के लिए उपयोग में लिया जा रहा है।
हर माह औसतन एक करोड़ सीवरेज पर खर्च
नगर निगम की ओर से औसतन एक करोड़ की राशि सीवरेज सिस्टम पर खर्च की जाती है। पिछले एक माह में शहर के अलग-अलग वार्ड में सीवरेज सिस्टम विकसित करने व पुराने सिस्टम को सुधारने के लिए 8 से ज्यादा टैंडर लगाए हैं। इन पर 3 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी। इसमें कई सीवरेज लाइनों का वार्षिक रखरखाव भी शामिल है।
और स्थिति कुछ ऐसी
त्रिपोलिया बाजार, उम्मेद चौक, नवचौकिया क्षेत्र, कमला नेहरू नगर का कुछ हिस्सा, खेतसिंह का बंगला के समीप कुछ स्पॉट है, जहां सीवरेज लाइन आए दिन ओवरफ्लो होती है। यहां सडक़ों के साल भर तक क्षतिग्रस्त रहने का यह भी एक बड़ा कारण है। त्रिपोलिया बाजार में पूरे दिन सीवरेज लाइन चॉक रही और दूषित पानी सडक़ों पर बहता रहा, इसी कारण यहां कई फीट गहरे गड्ढे हो गए हैं। ऐसे में पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।
अधिकरियों का कहना…
जोधपुर में सीवरेज सिस्टम सुधारने के लिए अमृत मिशन में काम हो चुका है। अब ड्रेनेज सिस्टम पर राशि खर्च हो रही है। भीतरी शहर में व्यवस्थाएं सुधारने पर काम तो हुआ, अब और कहीं लाइन खराब है तो वह निगम अपने फंड से काम करवा सकता है।
– आलोक माथुर, अधिशासी अभियंता, नगर निगम जोधपुर
इन लोगों का कहना है
91 त्रिपोलिया बाजार में सीवरेज पानी बहना तो बंद हो गया, लेकिन सडक़ें पूरी तरह से टूट चुकी हैं। यहां आए दिन सीवरेज लाइन चॉक होने से ऐसे हालात होते हैं।
– मनीषा बाफना
94 पूरे दिन त्रिपोलिया बाजार की सडक़ों पर सीवरेज का पानी बहता रहा। शिकायतें हुई, लेकिन कार्रवाई नहीं। सडक़ें भी इसी कारण क्षतिग्रस्त होती है। ग्राहकों व दुकानदारों को काफी परेशानी होती है।
– स्वरूप बाफना
हर दो-तीन माह में ऐसी स्थिति बन जाती है। पैदल चलना तक मुश्किल होता है। अब इसी कारण से सडक़ टूट गई है, जिसकी मरम्मत न जाने कब होगी।
– संतोष चंदेल
Source: Jodhpur