जोधपुर। सनसिटी में वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटीज में नया अध्याय जुडऩे वाला है। जोधपुरवासी अभी तक कायलाना व गुलाब सागर में ही बोटिंग का आनंद ले सके है। लेकिन अब वे सुरपुरा डेम में वॉटर स्पोट्र्स एक्टिविटी के रूप में पानी की सतह पर स्कूटर चलाने का आनंद ले सकेंगे। बोटिंग संचालक कपिल कच्छवाह ने बताया कि यह जेट स्कूटर जोधपुर में पहली बार आया है। शहर के नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे सुरपुरा डेम में रविवार से जेट स्की से बोटिंग होगी। जेट स्की यानी जेट इंजन-चालित पानी की सतह पर चलने वाले वाहन। जिसकी सवारी कर लोग विभिन्न वॉटर एडवेंचर्स एक्टिविटीज कर सकेंगे।
लोग ले रहे बोटिंग का मजा
कायलाना के बाद बोटिंग के लिए सुरपुरा डेम को विकसित किया है। लंबे इंतजार के बाद पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हुए सुरपुरा डेम पर कुछ समय पहले ही बोटिंग शुरू हुई है। सुरपुरा डेम में पानी में तेज रफ्तार से चलने वाली पैडल बोट, मोटर बोट, कश्मीरी शिकारा बोट से बोटिंग हो रही है।
बच्चों के लिए आएगी बैलून बोट
सुरपुरा डेम पर अभी 13 बोट है। जिनमें 8 पैडल बोट, एक मोटर बोट, चार कश्मीरी शिकारा बोट है। आने वाले दिनों में लोग स्पीड बोट व बच्चों के मनोरंजन के लिए बैलून बोट का आनंद ले सकेंगे।
Source: Jodhpur