जोधपुर. धुलण्डी पर रातानाडा सांसी बस्ती में महिला की हत्या के आरोप में रिमाण्ड पर चल रहे पति से पुलिस ने बिजली की केबल बरामद की। इससे वह अपनी पत्नी से मारपीट करता था। थानाधिकारी जुल्फिकार अली के अनुसार प्रकरण में सांसी बस्ती निवासी प्रेमाराम सांसी को गिरफ्तार किया गया था। रिमाण्ड पर लेने के बाद उससे प्रकरण के संबंध में जांच की गई। आरोपी बिजली के तार से पत्नी को पीटता था। उसकी निशानदेही से मारपीट में प्रयुक्त बिजली की केबल बरामद की गई। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर आरोपी को रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
महिलाओं ने मंच पर दिया प्रतिभा का परिचय, फिट एन ग्लैम में मॉडल्स ने दिखाया उत्साह
मृतका के पिता सोनाराम ने पुत्री की हत्या में सास के शामिल होने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक व उसका पति बच्चों के साथ प्रथम मंजिल पर रहते थे। जबकि मां नीचे अलग रहती थी। गौरतलब है कि गत 10 मार्च को धुलण्डी पर सांसी बस्ती निवासी मुमताज (30) फंदे पर लटकी मिली थी। पड़ोसी व पति उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले गए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। खोखरिया निवासी पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया था।
टॉयलेट क्लीनर पीने से महिला की मौत
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-2 स्थित मकान में विषाक्त तरल पदार्थ (टॉयलेट क्लीनर) पीने से एक महिला की रविवार शाम मृत्यु हो गई। कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार केबीएचबी में सेक्टर-2 निवासी खुशबू (30) पत्नी प्रकाश मेघवाल ने शनिवार रात विषाक्त तरल पदार्थ पी लिया। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई और उल्टियां होने लगी। हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाला पति देर रात घर लौटा तो पत्नी की तबीयत खराब होने का पता लगा। वह उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान रविवार शाम उसकी मृत्यु हो गई। अंधेरा होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका। अब संभवत: सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि महिला की शादी नौ साल पहले हुई थी। उसके एक पुत्री है। पिछले तीन साल से उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था और इलाज चल रहा था। उसका आधा सिर दर्द होता था।
Source: Jodhpur