Posted on

जोधपुर। महामंदिर थानान्तर्गत मानसागर में 8.50 लाख रुपए लेकर तीन युवकों से गुजरात की तीन महिलाओं ने शादी की और 6.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लेकर गायब हो गईं। अब इनके परिजन और रुपए देने पर तीनों को भेजने की धमकी दे रहे हैं। तीनों महिलाओं व परिजन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार मानसागर निवासी रेणु कच्छवाह पुत्री किशोरसिंह ने गुजरात में नडियाद निवासी भागु भाई पुत्र रामा भाई वादी, कलोल निवासी रवि महाराज, बाला सिनोर निवासी नरेश, पादरा निवासी उषा बेन पत्नी महेश पटेल, वनीता पुत्री महेश पटेल, आनंद निवासी वैशाली पुत्र नट्टू भाई व सुनीता पत्नी गौरंग कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोप है कि सर्व धर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज सेविका होने के नाते वर्ष 2018 में भागु, रवि महाराज, नरेश व उषा बेन ने उससे संपर्क किया था।

इनके झांसे में महिला ने चचेरे भाई विक्रम, धर्मभाई विकास व पड़ोसी दिनेश की शादी के लिए रिश्ता कराने की बात की थी। कुछ दिन बाद चारों ने महिला को गुजरात की तीन लड़कियां ढूंढने की जानकारी दी थी। तीनों को निर्धन बताकर खर्चा करने की बात भी की थी। झांसे में आकर महिला ने 18 अक्टूबर 2019 को दिनेश की शादी सुनीत त्रिवेदी, 31 जनवरी को विकास की शादी वनीता पटेल और 17 फरवरी को विक्रम की शादी वैशाली से करा दी थी।

बदले में चारों ने उससे 8.50 लाख रुपए ले लिए थे। शादी के बाद तीनों महिलाएं ससुराल आ गईं। घरवालों ने इन्हें पहनने को सोने-चांदी के आभूषण भी दिए थे। कुछ दिन रहने के बाद तीनों महिलाएं पीहर जाने के लिए सोने-चांदी के जेवर पहनकर निकल गईं जो लौटकर नहीं आई।

इन जेवर की कीमत 6.50 लाख रुपए बताई जाती है। परिजनों ने भागु व अन्य से संपर्क किया तो उन्होंने तीनों को भेजने के नाम पर और रुपए मांगे। घरवालों ने अपने स्तर पर जांच की तो सामने आया कि तीनों लड़कियां पहले से शादीशुदा हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *