Posted on

जोधपुर. नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर निगम चुनाव प्रभारी महानगर व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के मार्गदर्शन में स्टील भवन में बैठक हुई। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, सह-प्रभारी महानगर प्रदेश महामंत्री बिरमदेव सिंह, समन्वयक (उत्तर) अविनाश गहलोत, समन्वयक (दक्षिण) जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत भी बैठक में उपस्थित रहे। विधायक सूर्यकान्ता व्यास, पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, शम्भुसिंह खेतासर, पूर्व जेडीए चैयरमेन डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व राजसिको अध्यक्ष मेघराज लोहिया, चन्द्र प्रकाश टायसन सहित मण्डल व मोर्चा अध्यक्षों ने सुझाव दिए। बैठक में राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, निगम संयोजक (उत्तर) प्रसन्नचंद मेहता, संयोजक (दक्षिण) घनश्याम ओझा, पूर्व उपमहापौर देवेन्द्र सालेचा, अतुल भंसाली, नरेन्द्रसिंह कच्छवाह, जगतनारायण जोशी, मण्डल अध्यक्ष मनीष परिहार मौजूद रहे।

इस बार महिलाओं के लिए आरक्षित है महापौर का पद, नारी शक्ति के हाथ में होगी निगम के उत्तर-दक्षिण की कमान

कांग्रेस ने बंद किया पार्षद आवेदन पत्र वितरण, अब सिर्फ जमा होंगे
जोधपुर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार शाम को पार्षद प्रत्याशी दावेदारी के आवेदन फॉर्म वितरण बन्द कर दिए हैं। अब जिला कांग्रेस द्वारा आवेदन जमा ही किए जाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी व प्रबन्धन समिति के अनिल टाटिया ने बताया कि तीन दिन तक लगातार आवेदनों का वितरण किया गया। इसमें साढ़े बारह सौ आवेदन फॉर्म वितरित किए गए हैं। इसी क्रम में उत्तर व दक्षिण दोनों नगर निगम के लिए आवेदन जमा करने का कार्य भी जिला कांग्रेस कार्यालय में जारी रहा। जिलाध्यक्ष सईद अंसारी के नेतृत्व में गठित प्रबन्धन समिति में महासचिव शांतिलाल लिम्बा व लियाकत अली रंगरेज की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के आवेदन फॉर्म जमा व वितरण का कार्य किया गया। 18 मार्च शाम 5 बजे आवेदन जमा करने का कार्य किया जाएगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *