जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए रहेंगे। बादलों की आवाजाही से दिन के तापमान में मामूली गिरावट आएगी। बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बरसात हो सकती है। शुक्रवार से मौसम साफ होना शुरू होगा। सूर्यनगरी में सोमवार सुबह बादलों का डेरा लगा हुआ था। न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री मापा गया। सुबह नौ बजे बादल छंटने शुरू हुए और धूप निकल आई। इसके बाद दिनभर बादलों की हल्की आवाजाही के साथ धूप निकल रही। दोपहर में तापमान 34.4 डिग्री रहा। हवा में अत्यधिक नमी होने के कारण दिन में तपिश जैसा मौसम रहा। मंगलवार को पूरी तरह बादलों से आच्छादित आसमान रहने का पूर्वानुमान है। बाड़मेर और जैसलमेर में भी तापमान में उतार चढ़ाव के साथ बादल छाए रहे। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 21.1 और अधिकतम 34.2 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा 22.4 व दिन का 35.4 डिग्री रहा।
Source: Jodhpur