जोधपुर. जोधपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को 10 फ्लाइट्स रद्द रही। शेष 12 फ्लाइट्स में काफी कम यात्री आए। नागर विमानन उड्डयन मंत्रालय की ओर से मंगलवार आधी रात के बाद सभी घरेलू उड़ानों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। जोधपुर में फ्लाइट्स का संचालन दिन में होता है ऐसे में मंगलवार को कुछ फ्लाइट्स के आने की संभावना है। जोधपुर एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली-जोधपुर, जोधपुर-दिल्ली, मुंबई-जोधपुर और जोधपुर-मुंबई उड़ान संचालित नहीं हुई। इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-जोधपुर, जोधपुर-दिल्ली, अहमदाबाद-जोधपुर और जोधपुर-अहमदाबाद फ्लाइट रद्द रही। इसके अलावा स्पाइसजेट की पुणे-जोधपुर और जोधपुर-पुणे फ्लाइट भी नहीं संचालित हुई।
एक अप्रेल से केवल एयर इंडिया और इंडिगो की फ्लाइट
जोधपुर में वर्तमान में 22 फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है। एयर इंडिया को छोड़कर अधिकांश फ्लाइट्स पर्यटन सीजन को देखते हुए अक्टूबर महीने में शुरू हुई थी। एयरलाइंस कंपनियों ने फ्लाइट ऑपरेशन के लिए 31 मार्च तक का समय दिया था। ऐसे में विस्तारा और स्पाइसजेट की यदि मंगलवार को कोई उड़ान आती है तो वह इस सीजन की इनकी अंतिम उड़ान होगी। एक अप्रेल से एयर इंडिया की जोधपुर से मुंबई व दिल्ली के लिए और इंडिगो की जोधपुर से दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ान संचालित करने का कार्यक्रम है।
Source: Jodhpur