Posted on

जोधपुर. देश मे फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक ओर राज्य की अशोक गहलोत सरकार सक्रिय है। उतने ही राज्य के भामाशाह भी सक्रिय है। कोरोना वायरस की वजह से राज्य में सेनेटाइजरए मास्क व अन्य कई प्रकार की दवाइयों की कमी के चलते राज्य सरकार के कोष में सहयोग के लिए जोधपुर के एक भामाशाह व समाजसेवी आगे आए है। जोधपुर के अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र बुडिया विश्नोई ने ऐसी भयंकर कोरोना वायरस बीमारी से राज्य की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख 51 हजार रुपये देकर सहयोग किया है। बुडिया के अनुसार देश मे फैल रहे कोरोना वायरस से लडऩे के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से तैयार है। यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जिला कलेक्टर के माध्यम से चैक द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जनता कफ्र्यू के बाद शहर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए प्रतिदिन 500 खाने के पैकेट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान राणाराम नैन, सुनील बुडिया व ज्ञानपाल पुनिया भी उपस्थित थे।

विधायकों ने दी सहायता राशि
जोधपुर. कोरेाना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विधायक सूर्यकांता व्यास ने निशुल्क सेनेटाइजर व मास्क वितरण के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से एक लाख की राशि देने की अनुशंसा की है। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को इस संबंध में पत्र लिखा। शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी मास्क व सेनेटाइजर क्रय करने के लिए एक लाख रुपए की राशि की अनुशंसा की है।

दो माह का वेतन
धुंधाड़ा. लूणी विधायक महेन्द्रसिंह विश्नोई ने कोविड-19 राहत कोष, मुख्यंमत्री सहायता कोष के लिए दो माह की वेतन कटौती के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि दो माह फरवरी व मार्च का वेतन स्वैच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए देने स्वीकृति देता हूं। साथ ही उन्होंने विधायक कोष से कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए मास्क व सेनेटाइजर निशुल्क वितरण करने के लिए एक लाख रुपए देने के लिए जिला कलक्टर को भी पत्र लिखकर मंजूरी दी।

डिस्कॉमकर्मी देंगे एक दिन का वेतन
जोधपुर. जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा विभाग को पत्र लिखकर एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करवाने की बात कही है। एमडी ने लिखा कि इंजीनियर्स एसोसिएशन बेजोड, गैर तकनीकी व तकनीकी कर्मचारियों की समस्त एसोसिएशन ने प्रदेश में कोरोना आपदा के चलते एक दिन का वेतन कोष में जमा करवाने का अनुरोध किया है।

सीएमओ राहत कोष में दिए 25 लाख
जोधपुर. राज्य में सेनेटाइजर, मास्क व अन्य कई प्रकार की दवाइयों की कमी के चलते राज्य सरकार के कोष में सहयोग के लिए जोधपुर के एक भामाशाह व समाजसेवी ने 25 लाख रुपए का सहयोग किया है। पप्पूराम डारा सहायता राशि का चेक जिला कलक्टर को सौंपा।

उड़ान फाउंडेशन पहुंचाएगी मदद
इसी प्रकार स्वयंसेवी संगठन उड़ान फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाने की बात कही है। अध्यक्ष वरूण धनाडिया ने बताया कि उनकी टीम ऐसे लाग जो जोधपुर से बाहर है व उनके परिवार को यहां कोई दिक्कत हो रही है तो उस तक मदद पहुंचाएगी। किसी प्रकार भी प्रकार दवाइयां, कोई खाने-पीने के सामान की जरूरत है या अन्य आवश्यकता होने पर युवाओं की इस टीम ने मोबाइल हेल्पलाइन नम्बर व सोशल मीडिया से शिकायतें लेने की पहल की है।

बेनीवाल ने दिया एक लाख का चेक
जोधपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जाए कार्यों के तहत महिला व बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल ने एक लाख रुपए की राशि का चेक कोविड-19 के राहत व बचाव कार्यों के लिए बनाए फंड में जमा करवाया।

शारीरिक शिक्षक देंगे मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से मार्च माह के वेतन में से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग के रूप में दिया जाएगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस के निवारण के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करेगा।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *