Posted on

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। गत दो दिनों में एक ही परिवार से तीन रोगी पॉजिटिव सामने आए गए। जहां गत रविवार को भतीजा पॉजिटिव आया था, वहीं सोमवार को चाचा-चाची भी पॉजिटिव आ गए। ये तीनों एक ही परिवार से है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों के गत दिनों में संपर्क में आए सभी आउटर लोगों की हिस्ट्री निकालनी भी शुरू कर दी है। एमडीएम अस्पताल में पाली से आए रोगी समेत 4 रोगी जेरियाट्रिक वार्ड की चौथी मंजिल पर बने आइसालेशन वार्ड में इलाज ले रहे हैं।

वहीं परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भतीजे की पत्नी, बेटी, मां व काम वाली बाई को आयुर्वेद विवि में बने कोरेंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए भेज दिया है। जहां इन सभी की रिपोर्ट पुन: जांच को भेजी जाएगी। सभी परिजन 14 दिन के लिए कारेंटाइन यानी के प्रशासन के वैलनेस सेंटर में रहेंगे। बता दें कि चाचा-चाची गत 14 मार्च को तुर्की से जोधपुर लौटे थे, जबकि भतीजे का परिवार 19 मार्च को तुर्की से जोधपुर आया था। ये परिजन मुंबई व दिल्ली में अपने किसी रिश्तेदार के यहां भी रूके थे।

संक्रमित की पुत्री को देखने वाला डॉक्टर होम आइसोलेशन में
शहर में सर्वप्रथम पॉजिटिव आए संक्रमित युवक की पुत्री को देखने वाला एक निजी अस्पताल का शिशु रोग चिकित्सक होम आइसोलेशन में चल रहा है। उसके हाउसिंग बोर्ड स्थित आवास पर जिला प्रशासन का नोटिस चस्पा किया गया है। जबकि डरने की बात ये है कि ये डॉक्टर भी हर रोज 70 से ज्यादा मरीज अस्पताल में देखता होगा। जिनकी भी प्रशासन ट्रेसिंग कर रहा है। वहीं एक टीबी एंड चेस्ट के डॉक्टर के घर के बाहर भी नोटिस चस्पा किया है। संभवत चिकित्सक का पुत्र बाहर से आया है। इसके अलावा बाहर से आए सभी लोगों के घर के बाहर प्रशासन ने नोटिस चस्पां कर कहा है कि वे फिलहाल होम आइसोलेशन में रहे।

संक्रमित चचा-चाची को पहले से आ रहा था बुखार
संक्रमित चाचा-चाची को जोधपुर आने के बाद से बुखार आ रहा था। सुनने में आया है कि भतीजे की पत्नी ने सीएमएचओ की टीम को 19 मार्च के बाद घर बुलाया। जबकि चाचा-चाची ने उस समय खुद को बुखार नहीं होने का कहकर मामला टाल दिया था। वहीं नेगेटिव आए परिजन भी बीते रविवार को आइसोलेशन वार्ड में चाचा के संपर्क में रहे है। ऐसे में उन्हें आयुर्वेद विवि में आइसोलेटेड करके रखा गया है।

पॉजिटिव दंपती के दो पुत्रियां, न्यूयार्क व बेंगलुरु में रहती है
पॉजिटिव आए दंपती के दो पुत्रियां हैं। वे न्यूयार्क व बेंगलुरु में रहती है। उनकी तबीयत सही है। जबकि तुर्की में जहां शादी हुई थी, वहां छह पॉजिटिव रोगी शादी में शरीक हुए थे। जिनका बाद में पता चला। वहीं ये 6 रोगी, अमरीका, इटली, चीन, स्विजरलैंड आदि देशों से आए थे। तीनों पॉजिटिव मुंबई, दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के यहां भी रूके थे।

शास्त्रीनगर में एक किमी क्षेत्र सीज

जोधपुर. कोरोना वायरस के दो और मरीज सामने आने के बाद पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर के सेक्टर सी एक किलोमीटर का क्षेत्र सीज कर दिया गया है। पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात है।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह के अनुसार सेक्टर सी स्थित मकान में एक युवक के बाद दो और व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं। इन तीन के अलावा पाली का एक पॉजिटिव व्यक्ति भी मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती हैं। जोधपुर के तीनों व्यक्ति सेक्टर सी के एक ही मकान में रहते हैं। इस मकान के पांच सौ मीटर आगे व पांच सौ मीटर पीछे के अलावा चारों तरफ का क्षेत्र सीज किया जा चुका है। किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस के अधिकारी व जवान दूसरे दिन भी चौबीस घंटे के लिए तैनात रहे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *