Posted on

बाड़मेर. कोरोना वायरस संक्रमण को विश्वव्यापी आपदा घोषित करने के बाद लॉकडाउन की स्थिति में गरीबों और जरूरतमंदों को राहत देने के लिए राशन दुकानों पर पोस मशीन की अनिवार्यता हटाकर नि:शुल्क गेहूं देने की घोषणा में बिना ओटीपी लिए राशन डीलर गरीबों के हक का गेहूं डकार रहे हैं।

बाड़मेर जिले के सुरा व चौहटन क्षेत्र की घोनिया उचित मूल्य दुकान क्षेत्र के कई राशन धारकों का गेहूं अन्य जिलों के राशन डीलरों ने खाद्य विभाग की वेबसाइट से राशन धारकों की जानकारी चुराकर बगैर ओटीपी लिए फर्जी तरीके से उठा लिया। बाड़मेर में दो जगह गेहूं उठाने का मामला प्रकाश में आने पर प्रशासन सख्त हुआ।

प्रशासन ने जैसलमेर व सवाई माधोपुर कलक्टर को पत्र के जरिए फर्जीवाड़ा करने वाले राशन डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखा है। जैसलमेर-सवाई माधापुर में गेहूं का उठाव चौहटन क्षेत्र के घोनिया गांव के करीब 26 राशन धारकों का अप्रेल माह में मिलने वाला करीब 700 किलोग्राम गेहूं ऑनलाइन ही 28 व 29 मार्च को सवाई माधोपुर में बैठे राशन डीलर ने उठा लिया। इसी तरह सुरा गांव की राशन दुकान के करीब 60 राशन धारकों का करीब 12 क्विंटल गेहूं जैसलमेर के राशन डीलर ने उठा लिया।

-यों दिया घटनाक्रम को अंजाम

संक्रमण को देखते हुए खाद्य विभाग ने पोस मशीन से राशन देने की व्यवस्था को रोक दिया। केवल ओटीपी के माध्यम से राशन देने की व्यवस्था को लागू किया गया। लेकिन तकनीकी खामी के चलते ओटीपी नहीं मिलने पर राशन डीलर उन्हें रजिस्टर में नाम अंकित कर गेहूं दे सकेगा। ऐसी स्थिति में कई राशन डीलरों ने विभाग की जनसूचना वेबसाइट से राशन धारकों की जानकारी चुराकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया।

– गरीबों के साथ धोखा हुआ है

हमारे गांव के कई जरुरतमंद गरीबों के गेहूं किसी अन्य डीलर ने उठा लिए हैं। हम जब गांव की दुकान पर गए तो मामला समझ में आया। सरकार से निवेदन है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गरीबों को इस संकट की घड़ी में राहत दिलाएं।

– गोरधनराम, पीडि़त घोनिया

– शिकायत दर्ज करवाई है

घोनिया के 26 राशन धारकों का सवाई माधोपुर खण्डार के डीलर राजेश शर्मा ने एफपीएस कोड 11285 ने गेहूं उठा लिए। मामले की शिकायत कलक्टर व जिला रसद अधिकारी के समक्ष दर्ज करवाई है। गरीबों के साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। तकनीकी खामियों का फायदा उठाते हुए फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।

– खेतसिंह घोनिया, राशन डीलर

– फर्जीवाड़ा हुआ है, कार्रवाई के लिए लिखा है

बाड़मेर जिले की घोनिया व सुरा क्षेत्र के राशन धारकों का गेहूं सवाई माधोपुर व जैसलमेर में बैठे राशन डीलरों ने फर्जी तरीके से उठाया है। कार्रवाई के लिए दोनों जिला कलक्टर को पत्र लिखा है। मामले में कार्रवाई के लिए मुख्यालय भी पत्र भेजा है।

– अश्विनी गुर्जर, जिला रसद अधिकारी, बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *