Posted on

बाड़मेर. लॉकडाउन को लेकर बाड़मेर पुलिस ने शनिवार को बिना किसी कार्य के बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान कर 26 से अधिक वाहनों को जब्त किया। साथ ही अलग-अलग थानों की पुलिस 11 जनों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक के अनुसार बालोतरा पुलिस ने श्रवण पुत्र लाभुराम निवासी जानियाना, सुरेश पुत्र खेताराम निवासी बिठुजा, छगनलाल पुत्र मांगीलाल निवासी नेहरू कॉलोनी,

पारसमल पुत्र नरसिंगाराम निवासी नेहरू कॉलोनी बालोतरा, खुमाराम पुत्र भारमल निवासी बिठुजा, घेवरराम पुत्र चेनाराम निवासी बिठुजा,

मांगीलाल पुत्र बुद्वाराम मेगवाल निवासी सराणा। पचपदरा पुलिस ने पूराराम पुत्र हरीराम निवासी मेवानगर, दिनेश कुमार पुत्र जालमसिंह निवासी मण्डापुरा।

रागेश्वरी पुलिस ने जालमसिंह पुत्र महिपालसिंह निवासी डावल चितलवाना, कोतवाली पुलिस ने धर्मेंद्रसिंह पुत्र हरीसिंह निवासी राय कॉलोनी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़े…

चौहटन कस्बे के पूर्व सरपंच रूपसिंह राठौड़ के सानिध्य में उनके पुत्र शिवप्रताप सिंह राठौड़ ने युवाओं की टीम बना कर जरूरतमंदो की मदद का बीड़ा उठाया है ।

इस दौरान प्रतिदिन 400 परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे है। साथ ही ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस व सैनेटाइज के बारे में जानकारी दे रहे है।

टीम में रतन लौहार, गौतम जीनगर, भैराराम राईका, मरियम खान, कमलाराम मेघवाल, गौतम जीनगर, रामाराम लौहार, मोहनलाल आदि शामिल है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *